-सपा जिलाध्यक्ष ने कन्या विद्याधन के मंच से आगामी विधानसभा चुनाव पर साधा निशाना

- सीबीएसई और आईएससी की 473 बेटियों को बांटे गए कन्या विद्याधन के चेक

BAREILLY सीबीएसई और आईएससी की इंटर की परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को वेडनसडे को सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कन्या विद्याधन योजना के तहत बेटियों को 30-30 हजार रुपए का चेक दिया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष ने कन्या विद्याधन के मंच से 2017 के विधानसभा चुनाव पर निश्ाना साधा।

473 बेटियों का हुआ चयन

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन के निर्देश के बाद जिले की 473 मेधावी बेटियों का चयन कन्या विद्याधन के लिए किया गया। वेडनसडे को राधव-माधव पब्लिक स्कूल में कन्या विद्याधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट सपा के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव, सीडीओ शिव सहाय अवस्थी, एसडीएम सदर अपूर्वा दुबे और एडी बेसिक ने ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद सपा के पदाधिकारियों ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने बेटियों से कहा कि वह चाहती हैं कि यह योजना आगे भी चालू रहे, तो घर जाकर पेरेंट्स को बोलें कि आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश भैया को वोट दें। डीआईओएस ने कहा कि जिन बेटियों को चेक नहीं मिला है, वह उनके ऑफिस से स्कूल का आईकार्ड दिखाकर चेक ले जाएं। कार्यक्रम का संचालन जीआईसी के वाइस प्रिंसिपल डॉ। अवनीश यादव ने किया। इस मौके पर डीआईओएस मुन्ने अली खां, जीआईसी प्रिंसिपल आरके सिंह, पीपी मौर्य, विकास आदि मौजूद रहे।