कपिल देव के साथ हुआ धोनी का मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी गुरुवार को दिनभर ईडन गार्डन पर रहे। माही ने पहले यहां 16 नवंबर को होने वाले भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच की पिच देखी, फिर खुद खेलने लग गए। माही का साथ दिया एक और पूर्व कप्तान ने। जी हां धोनी यहां दिग्गज खिलाड़ी रहे कपिल देव के साथ मैच खेलने आए थे। कपिल देव गेंदबाजी कर रहे थे और माही छक्के लगा रहे थे। इसके बाद बैटिंग का नंबर आया कपिल का और गेंद थी विकेटीकीपर बल्लेबाज धोनी के हाथों में। इन दोनों ने करीब आधे दिन तक यहां मैच खेला।

58 साल के कपिल ने बाउंसर फेंक धोनी को चौंकाया,दोनों पूर्व कप्‍तानों ने यहां खेला मैच

इसलिए खेला गया था यह मैच

दरअसल यह कोई ऑफिशियल मैच नहीं बल्िक एक एड शूट था। जिसमें दोनों को साथ खेलते दिखाया गया। इस विज्ञापन का निर्देशन मशहूर बंगाली निर्माता और निर्देशक अरिंदम सिल ने किया। अरिंदम ने बताया कि, 'यह क्रिकेट का मक्का है और दो वर्ल्डकप विजेता कप्तान के साथ शूटिंग करना किसी सपने से कम नहीं था।

58 साल के कपिल ने बाउंसर फेंक धोनी को चौंकाया,दोनों पूर्व कप्‍तानों ने यहां खेला मैच

इस एड शूट के दौरान सबसे दिलचस्प बात थी कि कपिल ने एक बार गेंद फेंकनी शुरु की तो वह बिना रुके फेंकते गए। 58 साल के कपिल के लिए यह इतना आसान नहीं था। अरिंदम की मानें तो, उन्हें लगा कि पुराना कपिल वापस आ गया है।

58 साल के कपिल ने बाउंसर फेंक धोनी को चौंकाया,दोनों पूर्व कप्‍तानों ने यहां खेला मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk