जुलाई तक मार्केट में आने की उम्मीद

लावा इंटरनेशनल के सीईओ और एमडी हरिओम राय ने कहा कि जुलाई तक लावा ब्रांड के तहत विंडोज फोन की सीरीज लांच की जाएगी. इस सीरीज के फोन की कीमत 6,500 से 8,500 रुपये के बीच होगी. राय ने कहा कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर और विंडोज 8 प्लेटफॉर्म पर संचालित होंगे. हमें उम्मीद है कि जुलाई-अगस्त तक कंपनी की बिक्त्री में इन फोन की हिस्सेदारी आठ से 10 फीसद तक हो जाएगी. आने वाली तिमाही में कंपनी जोलो ब्रांड के फोन भी लांच करने वाली है.

माइक्रोसॉफ्ट ने बनाये नये दोस्त  

जोलो के प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2014 के अंत तक कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में 15 फीसद हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है. पिछले महीने मोबाइल व‌र्ल्ड कांग्रेस में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि वह नौ नए विंडोज फोन साझेदारों के साथ काम कर रही है. यह साझेदार फॉक्सकॉन, जियोनी, जेएसआर, कार्बन, लावा (जोलो), लेनोवो, एलजी, लांगचीयर और जेडटीई हैं.

एंड्रायड को बड़ी चुनौती

एचटीसी, हुवेई, नोकिया और सैमसंग पहले ही विंडोज आधारित फोन बना रहे हैं. शोध फर्म आइडीसी के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2013 की अंतिम तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में एंड्रॉयड आधारित फोन की हिस्सेदारी 78.1 फीसद थी. जबकि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आधारित फोन की हिस्सेदारी महज तीन फीसद थी.

Technology News inextlive from Technology News Desk