करीना जैसा पाना है फिगर तो अपनी डाइट में इन चीजों को करें शामिल
1- सोने से पहले दूध
करीना रात को सोने से पहले रोज एक गिलास दूध पीती है। इससे प्रैग्नेंसी के दैरान हुई कैल्शियम की कमी पूरी हो जाती है। साथ ही इससे शरीर की कमजोरी दूर रहती है।

करीना जैसा पाना है फिगर तो अपनी डाइट में इन चीजों को करें शामिल
2- डेयरी प्रोडक्ट्स
वह डेयरी प्रोडक्ट्स का भी सेवन करती है क्योंकि इनमें लिनोलिक और फैटी एसिड्स होते है जो फैट बर्न करने में सहायक होते है।

करीना जैसा पाना है फिगर तो अपनी डाइट में इन चीजों को करें शामिल
3- दही और छाछ
डिलीवरी के बाद अक्सर कमजोरी की वजह से चेहरे पर डार्क सर्कल्स की समस्या हो जाती है। इससे निपटने के लिए करीना ने अपनी डाइट में दही और छाछ को शामिल किया।

करीना जैसा पाना है फिगर तो अपनी डाइट में इन चीजों को करें शामिल
4- तिल के लड्डू
तिल में फाइबर और आयरन की मात्रा कापी होती है। जो शरीर को एनर्जी देने का काम करते है। इसलिए करीना रोजाना तिल के लड्डू का सेवन करती है।

करीना जैसा पाना है फिगर तो अपनी डाइट में इन चीजों को करें शामिल
5- गुड़ और नारियल
प्रग्नैंसी के बाद कमजोरी आना आम बात है। डिलीवरी के बाद करीना गुड के साथ नारियल का सेवन कर रही है क्योंकि इससे स्किन और बाल हेल्दी रहते है।

करीना जैसा पाना है फिगर तो अपनी डाइट में इन चीजों को करें शामिल
6- बाजरे की रोटी
बाजरे की रोटी सेहत के लिहाज से काफी अच्छी होती है। वह घी लगाकर बाजरे की रोटी खाती है। इससे शरीर में हुई खून की कमी दूर हो जाती है।

करीना जैसा पाना है फिगर तो अपनी डाइट में इन चीजों को करें शामिल
7- चावल
वह हफ्ते में दो बार चावल का सेवन करती है क्योंकि चावल में अच्छे बैक्टीरिया होते है जो वजन कम करने में मददगार है।

करीना जैसा पाना है फिगर तो अपनी डाइट में इन चीजों को करें शामिल
8- काजू
काजू में मैग्नीशियम और आयरन भरपूर मात्रा में होते है। जो झड़ते बालों की समस्या को रोकने का काम करते है। इसलिए करीना रोजाना काजू का सेवन करती है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk