कंप्लेंट मिलने पर कराई गई जांच, दोषी पाये जाने पर लिया गया स्टेप

VARANASI :

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जितेन्द्र कुमार तिवारी, रामतीर्थ त्रिपाठी, गोरध्वज शर्मा, भावेश कुमार झा, भृगु प्रसाद पाण्डेय, सन्तोष कुमार तिवारी, राकेश कुमार पराशर, रोहित कुमार पाण्डेय, विजय नारायन तिवारी, सौरभ शर्मा और सुनील कुमार द्विवेदी समेत क्क् पुजारियों का प्रवेश पूरी तरह बैन कर दिया है। इन लोगों को जारी किये गये पास को भी निरस्त कर दिया है। इस मामले में कुछ लोगों ने कमिश्नर के पास कंप्लेंट की थी। जांच में इन्हें दोषी पाया गया।

सीडीओ को सौंपी थी जांच

काशी विश्वनाथ मंदिर में क्क् शास्त्रियों व पुजारियों के अनियमित ढंग से प्रवेश और उनसे पूजा-पाठ कराने के संबंध में कमिश्नर से शिकायत की गई थी। कमिश्नर ने इसकी जांच सीडीओ विशाख को दी थी। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं सहायक अभियंता डीआरडीए की टीम गठित कर जांच कराई। जांच रिपोर्ट में इन क्क् पुजारियों में से कोई भी अधिकृत पुजारी या शास्त्री न होने, इनके पास न तो कोई नियुक्ति पत्र है और न इनके चयन के लिए कोई प्रक्रिया अपनाई गयी। ये बात सामने आने पर कमिश्नर ने इन क्क् पुजारियों के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश पर बैन लगा दिया है।