-चुनाव को लेकर दो गुटों में बंटे स्टूडेंट्स ने मानविकी संकाय में किया जमकर हंगामा, चीफ प्रॉक्टर को सौंपा ज्ञापन

VARANASI: चुनावी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में बंटे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्टूडेंट्स की टकराहट मंगलवार को एक बार फिर सामने आई। कैंपस स्थित आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने दूसरे गुट के छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मानविकी संकाय स्थित एग्जाम सेंटर पर जमकर नारेबाजी व हंगामा किया।

बुलानी पड़ी पुलिस फोर्स

स्टूडेंट्स के तेवर उग्र देख यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। जिसके बाद छात्रों ने इस संबंध में चीफ प्रॉक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा। बता दें कि कुछ दिन पहले बीए सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स ने कुछ बाहरी लोगों के साथ मिलकर बीकॉम फ‌र्स्ट इयर के एक छात्र को पीट दिया था। इसे लेकर कैंपस में मारपीट की घटना के होने के आसार बढ़ गए हैं। इसका मेन रीजन कैंपस में बाहरी स्टूडेंट्स की लगातार आवाजाही है। इसके बावजूद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन कोई कदम नहीं उठा पा रहा है।