24 घंटे में सुरक्षाबलों पर दूसरा हमला

कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों ने रात 2 बजकर 30 मिनट पर सोपोर कस्बे की पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी एम सैयद की जान चली गई है और चार अन्य पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर धीरज, हेड कॉंस्टेबल युसुफुल उमर, कॉंस्टेबल अनायतुल्लाह और कॉंस्टेबल इम्तियाज घायल हैं. गौरतलब है कि आंतकियों ने कश्मीर में सुरक्षाबलों पर 24 घंटे में दूसरी बार हमला किया है. इससे पहले आतंकियों ने साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले में फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की जान ले ली थी.

पत्थरबाजी के बाद बमबाजी

सोपोर कस्बे में जब पुलिसकर्मी पत्थर फेंकने वालो के पीछा कर रही थी तो आतंकियों ने पुलिसबल के ऊपर ग्रेनेड से हमला कर दिया. सोपोर में प्रोटेस्टर्स ने सरकारी डस्टबिंस जलाने के साथ सीआरपीएफ के बंकर पर भी पत्थरबाजी की थी. इस हमले में घायल पुलिसकर्मियों में एम सैयद ने बाद में दम तोड़ दिया. इसके साथ ही अन्य चार पुलिसकर्मियों में से दो को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है; और दो पुलिसकर्मियों का इलाज सोपोर में ही चल रहा है. सुरक्षाबलों पर किए गए हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नही ली है.

National News inextlive from India News Desk