कई देशों के ट्रैवल राइटर्स ग्रुप के मेंबर्स ने कमिश्नर से की मुलाकात

कमिश्नर ने उन्हें काशी की पौराणिकता, धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया

VARANASI

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण से रविवार को अमेरिका, कनाडा और मलेशिया आदि देशों के क्9 सदस्यीय ट्रैवल राइटर्स ग्रुप के सदस्यों ने मुलाकात की। ग्रुप के सभी मेंबर्स ने काशी के पर्यटन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कमिश्नर ने उन्हें काशी की पौराणिकता, धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया। बनारसी सिल्क की साड़ी, रामनगर रामलीला, सारनाथ बौद्ध स्थल और गंगा आरती आदि के बारे में भी विस्तार से बताया। ट्रैवल ग्रुप के मेंबर्स ने काशी के टूरिज्म को लेकर कई सवाल पूछे और उनका जवाब पाया। इस दौरान कमिश्नर ने काशी में टूरिस्ट्स के लिए प्रोग्राम आयोजित कराए जाने पर भी जोर दिया। कमिश्नर ने कहा कि इससे रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने काशी में देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिये क्रियान्वित की जा रहीं योजनाओं की भी उन्हें जानकारी दी। बताया कि आने वाले समय में जब ये योजनाएं मूर्त रूप ले लेंगी तो सुविधाएं बढ़ेंगी और टूरिस्ट्स आकर्षित होंगे। ग्रुप में आए विदेशी मेहमानों को कमिश्नर ने अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।