शिव स्तुति के दौरान झूमते रहे मेहता प्रेक्षागृह में बैठे दर्शक

कथक उत्सव के दूसरे दिन कलाकारों को दिया गया स्मृति चिन्ह

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति और कथक केंद्र दिल्ली के तत्वावधान में मेहता प्रेक्षागृह में चल रहे कथक उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को कलाकारों ने समां बांध दिया।

सिंगापुर की ज्योतिका की धूम

दिल्ली से आए विद्यार्थियों समेत सिंगापुर की ज्योतिका जोशी ने अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिल्ली से आई शिवालिका कटारिया और विश्वदीप ने शिव स्तुति महेशम, सुरेशम, सुराराति नाशन और तालीम, मीनू गारू, शमीक चंदा, जया पाठक ने लखनऊ घराने के पारंपरिक कथक के बोल पर अपनी जोरदार प्रस्तुति दी। ज्योतिका जोशी ने एकल नृत्य के जरिए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निर्देशन कृष्ण मोहन मिश्रा का रहा। संचालन डॉ। मधु रानी शुक्ला ने किया। इसके पहले मुख्य अतिथि का स्वागत सचिव अरुण कुमार ने पुष्प गुच्छ और शाल भेंटकर किया। कार्यक्रम विवरण और माल्यार्पण कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण द्वारा किया गया। अंत में कलाकारों को सचिव ने समिति का प्रतीक चिंह नटराज की मूर्ति प्रदान कर सम्मानित किया।