KANPUR: स्वर्ण जयन्ती विहार एक्सटेंशन स्कीम लाने की केडीए ने तैयारी तेज कर दी है। इस स्कीम के लिए जरूरी प्राइवेट लैंड का मामला भी सुलझता नजर आ रहा है। वेडनेसडे को केडीए में स्वर्ण जयन्ती एक्सटेंशन में शामिल नगवां गांव के किसानों की मीटिंग भी है। फ्म् लाख रुपए प्रति बीघा में समझौता होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि केडीए ऑफिसर इस बारे में कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। स्वर्ण जयन्ती विहार एक्सटेंशन में नगवां, सकरापुर, सतबरी गांव शामिल हैं। इन गांवों के करीब भ्फ्म् लोगों की जमीन आ रही है, जो कि करीब क्ख्ब् हेक्टेयर है, जबकि केडीए की ग्राम समाज व सीलिंग की लगभग म्ब् हेक्टेयर जमीन है। इस हाउसिंग को लेकर पूर्व में भी केडीए, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर्स और जमीन मालिकों के बीच वार्ता के कई दौर हो चुके हैं।

स्वर्ण जयन्ती विस्तार स्कीम

टोटल जमीन- क्88 हेक्टेयर

प्राइवेट लैंड

नगवां- भ्फ् हेक्टेयर

सकरापुर- ब्ब् हेक्टेयर

सतबरी- ख्7 हेक्टेयर