KANPUR : अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग्स पर केडीए ने मतदान होने के बाद अब फिर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ट्यूजडे को बिना नक्शा पास हुए बन रही आधा दर्जन बिल्डिंग्स पर सील लगा दीं। भवन निर्माण कराने वालों को चेतावनी दी यदि वहां किसी प्रकार का निर्माण कराया तो एफआईआर कराई जाएगी।

सपा नेता महताब आलम की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुए हादसे के बाद केडीए लगातार उन बिल्डिंग्स को चिन्हित कर रहा है। जो बिना नक्शा पास कराए बन रही हैं। ट्यूजडे को केडीए की टीम निकली। टीम सबसे पहले गज्जू पुरवा स्थित रायल गेस्ट हाउस के सामने पहुंची। यहां माज रहमान की पांच मंजिल की बिल्डिंग बन रही है। वहां तत्काल राजमिस्त्री और मजदूरों को बाहर कर पूरी बिल्डिंग सील कर दी। इसी क्रम में रामराय की सरांय में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग नाले के ऊपर बनती मिली। यह बिल्डिंग आशा नाम की महिला की बताई गई। यहां भी निर्माण सील कर दिया गया। केडीए कॉलोनी में मो। जावेद का निर्माण भी टीम ने सील कर दिया। सरेयां बाजार जाजमऊ में अबरार अहमद नाले के ऊपर मार्केट का निर्माण करा रहे थे। इस निर्माण पर सील लगा कर उन्हें चेतावनी दी गई। इसके अलावा के ब्लॉक किदवईनगर में आवासीय भूमि पर संजय श्रीवास्तव द्वारा कराए गए गेस्ट हाउस के निर्माण पर भी सील ठोक दी गई। एन ब्लॉक किदवई नगर में संजय गुप्ता की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के निर्माण को भी सील कर दिया गया।