एक्सक्लूसिव

-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते फ्लैट बनाने को केडीए ने रखा 50 करोड़ का बजट

- 25 अप्रैल को होने वाली शासन की मीटिंग में टारगेट व गाइडलाइंस हो सकती हैं फाइनल

नंबर्स

50 करोड़ का टोटल बजट रखा है केडीए ने योजना के लिए

20 करोड़ का बजट जोन-2 और इतना ही बजट जोन 4 के लिए

5 करोड़ का बजट जोन-1 और इतना ही राशि जोन-3 के लिए

KANPUR : प्रधानमंत्री आवास योजना के अ‌र्न्तगत बजट फ्लैट बनाने की केडीए ने भी प्लानिंग शुरू कर दी है। जमीनों के चयन के साथ ही फाइनेंशियल ईयर के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्राविधान भी केडीए ने कर दिया है। फिलहाल केडीए ने शुरुआती तौर पर बजट में 50 करोड़ रुपए का प्राविधान भी किया है। बस शासन की गाइडलाइंस व टारगेट का इंतजार किया जा रहा है। 25 अप्रैल को होने वाली शासन की मीटिंग में टारगेट व गाइडलाइंस फाइनल हो सकती है।

ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारियां तेज

सेंट्रल गवर्नमेंट ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है। इस स्कीम के तहत मकानों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट लाखों रुपए की सब्सिडी देगी। इस योजना के तहत कानपुर में हजारों की संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए हैं। पिछले दिनों चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ के सामने केडीए सहित अन्य डेवलपमेंट अथॉरिटीज ने प्रजेंटेशन दिया था। प्रजेंटेशन के दौरान चीफ मिनिस्टर ने एडीशनल चीफ सेक्रेटरी सदाकांत सहित डेवलपमेंट अथॉरिटीज के ऑफिसर्स को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए तैयारी करने को कहा था।

चारों जोन में रखा गया बजट

इसी महीने 29 अप्रैल को केडीए बोर्ड की मीटिंग प्रपोज्ड है, जिसमें फाइनेंशियल ईयर 2017-18 का बजट भी रखा जाएगा। बजट में केडीए ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 50 करोड़ का प्राविधान किया है। इसमें जोन एक व तीन में 5-5 करोड़ रुपए और जोन 2 व 4 में 20-20 करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया है। ऑफिसर्स के मुताबिक केडीए की जमीनों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन बनाए जाएंगे।

-----------------

जमीन कराई जा रही खाली

केडीए के पहले से गैर विवादित 1321.154 हेक्टेयर जमीन थी। इधर, केडीए अपनी ग्राम समाज, अर्जित और अरबन सीलिंग लैंड पर किए अवैध कब्जे खाली कराने के लिए ड्राइव चला रहा है। अभी तक इस अभियान के दौरान चकेरी एरिया में 1 लाख स्क्वॉयर मीटर, सनिगवां व स्वर्ण जयन्ती विहार में 48 हजार स्क्वॉयर मीटर, पनकी गंगागंज व रतनपुर में 8 हजार, मसवानपुर में 8.5 हजार स्क्वॉयर मीटर, पनकी भव सिंह में 30 हजार स्क्वॉयर मीटर जमीन खाली कराई जा चुकी है।

----------------

फिलहाल प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया है। अगर ज्यादा धनराशि की जरूरत हुई तो रिवाइज बजट में खर्च के मुताबिक और प्राविधान किया जाएगा।

-सरवत अली, चीफ इंजीनियर, केडीए