- गंगा के पार गंगोत्री योजना निरस्त कर चुका केडीए

- शासन ने 3 गांवों की जमीन वापस लौटाने का दिया था फरमान

KANPUR: गंगा के पार शुक्लागंज साइड गंगोत्री स्कीम बसाने के लिए मिले 29 में से 3 गांवों की जमीन केडीए लौटाएगा। शासन के फरमान के बाद 8 सितंबर को होने वाली केडीए बोर्ड मीटिंग में ये प्रपोजल लाया जाएगा। इसकी तैयारी की जाएगी। इसके अलावा केडीए बोर्ड में लखनपुर में मल्टीप्लेक्स, जवाहरपुरम में एल्डिको का प्रपोजल भी लाए जाने की उम्मीद है।

नहीं बसा पाए गंगोत्री, अब क्या करोगे जमीन

केडीए ने गंगा के पार शुक्लागंज साइड एक नया शहर गंगोत्री बसाने की प्लानिंग की थी। इसके लिए उन्नाव के 29 गांवों की जमीन भी केडीए को मिली थी। एक दशक से अधिक समय तक केडीए लोगों को गंगोत्री में 50 हजार से अधिक घर के सपने दिखाता रहा। पर करीब एक वर्ष पहले जमीन अधिग्रहण के झंझट, अत्यधिक खर्च के कारण प्रपोजल वापस ले लिया था। इस मामले को उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण ने शासन में उठाया और अपने 29 गांव वापस मांगें। पर शासन ने फिलहाल केवल 3 गांवों को जमीन देने का निर्णय दिया। ये गांव मगरवारा, ख्वाजगीपुर और देवारा बताए जा रहे हैं। शासन के डिसीजन के बाद 8 सितंबर को कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन के अध्यक्षता में होने वाली केडीए बोर्ड में ये प्रपोजल लाए जाने की तैयारी शुरू हो गई।