- अगले छह माह बाबा केदार के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर और यमुना के दर्शन खरसाली में होंगे

GARHWAL: भैया दूज के पावन पर्व पर केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट म् महीने के लिए बंद कर दिए गए। अब श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन ऊखीमठ स्थित पंच गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर और यमुना के दर्शन उत्तरकाशी जिले के खरसाली गांव में कर सकेंगे। कपाट बंद होने के साथ बाबा केदार और मां यमुना की डोली अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। इससे पहले शुक्रवार को गंगोत्री मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। इसी के साथ तीन धामों के कपाट बंद हो चुके हैं, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट क्9 नवंबर को बंद किए जाएंगे।

वेदपाठियों ने कि विशेष पूजा

केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया प्रात: पांच बजे शुरू हो गई थी। इस दौरान रावल भीमाशंकर लिंग और मुख्य पुजारी बागेश लिंग के नेतृत्व में वेदपाठियों ने विशेष पूजा अर्चना के साथ ही बाबा केदार का महाभिषेक किया। गर्भगृह की पूजा और भोग लगाने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति को उत्सव डोली में विराजमान किया गया। इसके साथ ही सुबह ठीक छह बजे गर्भगृह बंद कर दिया गया। मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर की परिक्रमा और अन्य रस्में पूरी करने के बाद सुबह साढ़े आठ बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। जम्मू-कश्मीर रेजीमेंट के बैंड की मधुर धुन के साथ उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए शाम को रामपुर पहुंची। रविवार सुबह डोली गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होगी और सोमवार को ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

---------------