RUDRAPRYAG: बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद अब केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ख्ब् फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर कपाट खुलने की घोषणा मंदिर समिति करेगी इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। प्रत्येक वर्ष शीतकाल में उच्च हिमालय में विराजमान भगवान केदारनाथ के कपाट बंद किए जाते हैं, और फिर पौराणिक परंपराओं के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाती है। ओंकारेश्वर मंदिर में इसके लिए मंदिर समिति ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि को ओंकारेश्वर मंदिर में पुरोहित, हक हकूकधारी, वेदपाठी व मंदिर समिति के कर्मचारियों की मौजूदगी में पंचाग की गणना की जाएगी, इसके बाद तिथि की घोषणा की जाएगी। इससे पूर्व वसंत पंचमी के मौके पर टिहरी राजमहल नरेंद्रनगर में महाराजा मनुजेंद्र शाह बदरीनाथ के कपाट छह मई को खोलने की तिथि घोषित कर चुके हैं। केदारनाथ के कपाट बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले खोले जाने की परंपरा है। ऐसे में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय होने की संभावना जताई जा रही है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में अक्षय तृतीय का पर्व भी पड़ रहा है। इसी दिन यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने की परंपरा है।