--एक लिमिट से अधिक एल्कोहाल है लिवर का दुश्मन

LUCKNOW: लगातार बढ़ रहे डायबिटीज रोगियों के लिए अब आवश्यक है कि वे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखें। क्योंकि अगर शुगर कंट्रोल न किया तो आपका लीवर खराब हो जाएगा। लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ। अभिदीप चौधरी ने बताया कि 77 परसेंट डायबिटीज रोगियों को लीवर की प्राब्लम है। जबकि 22 परसेंट बच्चों में ओवर वेट के कारण फैटी लीवर की समस्या बढ़ रही है। मोटापे व फैटी लीवर के कारण अब 22 से 30 की उम्र में भी लोगों को ट्रांसप्लांट कराना पड़ रहा है। यह खतरनाक स्थिति है। अगर डायबिटीज को कंट्रोल रखें, एल्कोहाल को सीमित मात्रा में ले और मोटापे से दूर रहें तो लीवर फेल्योर की संख्या को काफी कम किया जा सकता है। इसके अलावा समय से हेपेटाइटिस का टीकाकरण भी आवश्यक है।