केन्द्रीय विद्यालय ने प्रयाग संगीत समिति से मिले प्रभाकर की डिग्री को बताया अमान्य

संगीत प्रोत्साहन समिति के आहवान पर समिति के छात्रों ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति से जारी प्रभाकर की डिग्री को केन्द्रीय विद्यालय द्वारा अमान्य करार दिए जाने से छात्रों का गुस्सा भड़क उठा है।

विरोध मार्च निकाला

संगीत प्रोत्साहन समिति के आहवान पर दर्जनों छात्र शुक्रवार को संगीत समिति में जुटे और विरोध मार्च निकाला। पैदल मार्च करते हुए छात्रों का समूह सुभाष चौराहे पर पहुंचा। छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही इस मसले पर सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग भी की। विकास श्रीवास्तव ने बताया कि आजादी के बाद बहुसंख्यक लोगों ने डिग्री लेकर देश का मान बढ़ाया है, लेकिन केन्द्रीय विद्यालय ने उस डिग्री को अमान्य करार दिया है। इससे सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

विधायक से भी मिले छात्र

छात्रों ने इस मसले पर शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई से भी मुलाकात की। श्री बाजपेई ने छात्रों को आश्वासन दिया कि समस्या का उचित समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। किसी भी छात्र का भविष्य बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। प्रदर्शन में विवेक शर्मा, दिव्यांग, आकाश तिवारी, साहिल यादव, आशीष, तेजस्वी, इंद्रजीत, विपिन, सौरभ, नितिन, जितेन्द्र, अवधेश आदि मौजूद रहे।