क्या था कैनेडी के छोटे भाई के खत में
बोस्टन स्थित नीलामी संस्था आर.आर. ऑक्शन के अनुसार गुरुवार को ओमी पार्कर हाउस में 2 दिनों की नीलामी में पत्रों को बेचा गया. नीलामी के दौरान कैनेडी के छोटे भाई रॉबर्ट एफ कैनेडी का अपने सहपाठी को लिखा पत्र भी दिखाया गया. यह पत्र 1943 में सैनिक हैरॉल्ड मार्नी के परिवार को लिखा था. मार्नी का निधन उस समय हो गया था जब उनकी शिप को सोलोमोन द्वीप में जापानी युद्धपोत ने नष्ट कर दिया था. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि उस पोत की कमान कैनेडी संभाल रहे थे. उस समय कैनेडी ने जहाज के अन्य लोगों को बचाने की कोशिश की. अमेरिका लौटने पर उन्हें एक हीरो के रूप में देखा गया. उसी समय कैनेडी ने हैरॉल्ड के परिजनों को पत्र लिखा.

द्वितीय विश्वयुद्ध के दर्द से भरे कैनेडी के लेटर्स पर 2 लाख डॉलर की बोलीहैरॉल्ड के परिवार ने भी भेजा था सहानुभूति का कार्ड
हैरॉल्ड परिवार ने 1944 में कैनेडी के भाई और नौसेना में कार्यरत जोसेफ पी. कैनेडी की मौत पर उन्हें सहानुभूति का कार्ड भेजा था, जिसके जवाब में कैनेडी ने पत्र लिखा. नीलामी में जॉन कैनेडी के भाई राबर्ट कैनेडी के पत्र भी नीलाम हुए. नीलामी करने वाली संस्था ने दावा किया कि पीटी-109 के हादसे का वर्णन करते हुए कैनेडी के शब्दों में लिखा गया पत्रों का यह दुर्लभ संग्रह है.

International News inextlive from World News Desk