राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, धरना-प्रदर्शन में कई विधायक रहे मौजूद

BAREILLY:

केरल में हिंदू समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले को भाजपाईयों ने राजनीतिक हत्या करार दिया। भाजपाईयों ने इन हत्याओं व हमलों काआरोप कम्युनिस्ट पार्टी पर लगाया। केरल में भाजपाईयों की हत्या और मारपीट के विरोध में फ्राइडे को संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले हिंदू संगठनों और भाजपा के पदाधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में आयोजित धरना के बाद भाजपाईयों ने जुलूस और मोटरसाइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसके अलावा अन्य विधानसभाओं से भी रैलियां निकाली गई।

सख्त कार्रवाई की मांग

आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक मुनीश ने कहा कि केरल के कन्नूर जिले में आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला करने की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य और नवाबगंज विधायक केसर सिंह ने वहां की सरकार को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर शांति समिति की बैठक करवाने की हिदायत दी। शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार, फरीदपुर विधायक डॉ। श्याम बिहारी लाल, मीरगंज विधायक डॉ। एमपी आर्या, बहेड़ी विधायक छत्रपाल सिंह, बिथरी चैनपुर विधायक राजेश कुमार मिश्रा ने राजनीतिक हत्या को रोकने की मांग की।