फोटोकॉपी को देखते पकड़े गए

जानकारी के मुताबिक कल केरल में एलएलएम की परीक्षा आयोजित हो रही थी. ऐसे में सेंट पॉल्स कॉलेज में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की एलएलएम परीक्षा केंद्र पर बड़ा अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया. इस दौरान केरल पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक को एलएलएम की परीक्षा में कथित तौर पर नकल करते पकड़े जाने की बात सामने आई हैं. वे परीक्षा के दौरान अपने पास रखी फोटोकॉपी को देखते पकड़े गए. सूत्रों के मुताबिक त्रिशूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक टी जे जोस को परीक्षक ने बाहर निकाल दिया. हालांकि तब तक परीक्षक को यह नहीं मालूम था कि यह एक आईपीएस अधिकारी है और त्रिशूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भी. पुलिस महानिरीक्षक के नकल से इंकार करने के बाद भी परीक्षक ने उनकी एक नहीं सुनी.

विश्वविद्यालय ने गंभीरता से लिया

वहीं इस मामले को एमजी विश्वविद्यालय ने गंभीरता से लिया है. उसने इस पूरे मामले में सेंट पॉल्स कॉलेज के प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है. विश्वविद्यालय के कुलपति बाबू सेबेस्टियन का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. ऐसे में अगर पुलिस महानिरीक्षक टी जे जोस दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वहीं इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक टी जे जोस का कहना है कि उन पर यह आरोप फर्जीं हैं. वह दूसरे दिन की परीक्षा में भी शामिल होंगे. वहीं खबरें आ रही हैं कि पुलिस महानिदेश के नकल में पकड़े जाने की आर रही खबरों से राज्य के गृहमंत्री ने उन्हें तत्काल छुट्टी पर भेज दिया .

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk