एक्सक्लूसिव

-केस्को और बिलिंग कम्पनीज की खींचतान का खामियाजा भुगतेंगे करीब डेढ़ लाख कंज्यूमर्स

-बिल बनाने की रफ्तार बेहद धीमी, कई डिवीजंस में आधे बिल भी नहीं हुए जेनरेट

-हालात समझकर केस्को अफसर पब्लिक से कर रहे ऑनलाइन बिज जेनरेट करने की अपील

------------------------------

KANPUR: समय पर रीडर के घर न पहुंचने और बिल न पाने से कंज्यूमर्स परेशान हैं। उन्हें डिस्कनेक्शन का भी डर सता रहा है। विकास नगर, सर्वोदय नगर, फूलबाग सहित लगभग सभी डिवीजन में बिल जेनरेशन की स्पीड काफी धीमी है। लेकिन सबसे कम लोगों के बिजली के बिल बनाए जाने वाले डिवीजंस में साउथ सिटी के किदवई नगर, नौबस्ता, व‌र्ल्ड बैंक बर्रा, दहेली सुजानपुर के अलावा कल्याणपुर, कोपरगंज आलूमंडी व नवाबगंज डिवीजन शामिल हैं। इन डिवीजन में 50 परसेंट कंज्यूमर्स के भी बिल जेनरट नहीं हुए हैं।

लोग कर रहे इंतजार

लगभग हर महीने घर पर आकर बिलिंग कम्पनीज के इम्प्लाई बिल जेनरेट करके लोगों को दे जाते हैं। इसका अभी भी लोग इंतजार कर रहे हैं। उन्हें केस्को और बिलिंग कम्पनीज के बीच खींचतान की जानकारी नहीं है। हालांकि केस्को अफसर बिलिंग कम होने की वजह खींचतान की बजाए ईद की छुट्टियां बता रहे हैं।

घर बैठे बनाने लगे

बिलिंग कम होने पर केस्को अफसरों ने बिलिंग कम्पनीज के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया। केस्को के रवैए देखकर बिलिंग इम्प्लाइज घर बैठे बिल जेनरेट करने का फंडा अपना रहे हैं। जिससे कम्पनी का तो बिल जेनरेट करने का टारगेट पूरा हो रहा है। लेकिन लोगों को बिल नहीं मिल रहे। जो लोग बिल बनाने के लिए सबस्टेशन, डिवीजन आफिस पहुंच रहे हैं, उनसे जारी किया गया बिजली का बिल मांगा जा रहा है। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ रही है। सारे फंडे अपनाने के बावजूद 17 जुलाई को बिलिंग कम्पनी केवल 21 हजार बिल बना सकी। अगर इसी रफ्तार से बिल बनाए गए, तब भी 22 जुलाई तक कम से कम 1 लाख लोगों के इलेक्ट्रिसिटी बिल नहीं बन पाएंगें। इस तरह इन लोगों को टाइम से बिल जमा करने वाली रिबेट से हाथ धोना पड़ेगा। साथ ही बिल न जमा कर पाने पर अगले महीने इलेक्ट्रिसिटी बिल में सरचार्ज भी जुड़कर आएगा।

ऑनलाइन बिल बनाने की अपील

केस्को अफसर बिजली का बिल लोगों को न मिल पाने की हकीकत से वाकिफ हो चुके है। शायद यही वजह है कि केस्को अफसर जेएस गंगवार फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से लोगों को केस्को की वेबसाइट पर दिए गए ट्रस्ट बेस्ड बिलिंग पर जाकर बिल जेनरेट करने की अपील कर रहे हैं।

ये है हाल

डिवीजन- कनेक्शन- बिल बने

दहेली सुजानपुर-45371- 28786

हैरिसगंज- 34772- 21715

रतनपुर- 27001- 18754

किदवई नगर- 30030- 14848

नौबस्ता- 51355- 24828

व‌र्ल्ड बैंक बर्रा- 29440- 14627

आलूमंडी- 21175- 10816

बिजलीघर परेड- 28037- 15712

गोविन्द नगर- 51250- 29751

जाजमऊ- 24921- 14593

फूलबाग- 36669- 20269

सर्वोदय नगर- 28560- 18494

विकास नगर- 18551- 10772

दादा नगर- 7547- 5049

गुमटी- 14641- 8012

कल्याणपुर-36697- 14451

नवाबगंज- 24222- 14038

जरीबचौकी- 28164- 19161

टोटल- 538518- 304676

(डेटा-17 जुलाई तक का है)

----------------

- केस्को इम्प्लाई घर मोबाइल से बिजली के बनाकर दे जाते है। इस महीने अभी तक नहीं आए हैं।

- विनय कुमार बाजपेई

-अभी तक बिजली का बिल बनाकर नहीं दिया। ऊपर से चेकिंग करनी आई केस्को की टीम उल्टी-सीधी बात कर रहे हैं। -मोहित शुक्ला

-बिल बनाने नहीं आए, इंतजार करने के अलावा और क्या कर सकते हैं?

-नावेद मिर्जा

- बिल न आने पर सबस्टेशन जाना पड़ा। वहां पहुंचे तो केस्को वालों ने बताया आपका बिल बन गया है- राजेश सिंह

-केस्को की तरफ से इस महीने बिजली का बिल बनाने कोई नहीं आया है। सबस्टेशन जाना बेकार हैं, लाइन लगी रहती है। -आरए सिद्दकी