KANPUR: लोग बिजली के नए कनेक्शन के लिए जेई व केस्को के अन्य ऑफिसर के चक्कर लगाया करते है, लेकिन अगर फायदा हो तो केस्को के जेई नियम-कानून सब ताक पर रख देते है। ऐसा ही हैरतअंगेज कारनामा करने वाले विकास नगर के जेई एकधर चरण ने किया। अपना फायदा देख नया कनेक्शन जारी करने के लिए सारे नियम ताक पर रख दिए। केस्को को होने वाले फाइनेंशियल लॉस की भी परवाह नहीं की। जेई एकधर चरण को निलंबित कर दिया गया है। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक जेई ने फायदा देखकर स्टीमेट पास कराए बगैर धनऊपुरवा की आराजी संख्या 8भ्फ् मैनावती मार्ग पर स्थित विमला अग्रवाल के पुरूषोत्तम ग्रीन्स परिसर में बिजली कनेक्शन कर दिया। यही नहीं अवैध रूप से उसने म्00 मीटर एलटी केबिल दीवार व हाइटेंशन लाइन के पोल के ऊपर से ले गया। इतना ही कनेक्शन के लिए अवैध रूप से पुराने पोल भी लगा दिए। इस तरह कनेक्शन किए जाने में होने वाले जान-माल के नुकसान की भी परवाह नहीं की।

पहले भी हो चुकी कार्रवाई

केस्को के जेई एकधर चरण के खिलाफ दो बार केस्को ऑफिसर कार्रवाई कर चुके है। एक बार तत्कालीन केस्को एमडी रितु माहेश्वरी ने जेई के खिलाफ कार्रवाई की। कुछ समय पहले कॉल रिसीव न करने और बगैर जानकारी के सबस्टेशन से गायब होने पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन केस्को के मौजूदा ऑफिसर्स की मेहरबानी से उसे फिर विकास नगर डिवीजन में तैनाती मिल गई ।