नेम एंड शेम कैम्पेन द्वारा हर डिवीजन के टॉप 10 डिफॉल्टर्स की धुलाई शुरु
केस्को ने शहर के हर एक बिजली डिवीजन में टॉप 10 डिफॉल्टर्स से बकाया वसूली के लिए डिसकनेक्शन ड्राइव के साथ ही अब नेम एंड शेम कैम्पेन भी शुरू कर दी है। इस कैम्पेन के द्वारा चौराहों व अन्य पब्लिक प्लेसेज पर इन बड़े डिफाल्टर्स के नाम, पता और बकाया धनराशि की जानकारी वाली होर्डिग्स लगाई जा रहीं हैं। केस्को अधिकारियों को पूरी उम्मीद है कि शहर और इलाके में बदनामी के डर से ये बड़े डिफॉल्टर्स अपने बिल की बकाया धनराशि जमा करने के लिए आगे आएंगे। कानपुर की इस बिजली कंपनी का बिल वसूलने का यह तरीका ब्लैकमेलिंग जरूर है लेकिन पब्लिक इंटरेस्ट में तमाम लोग इसे बढ़िया तरीका मान रहे हैं।

बिजली बिल दो वर्ना कर देंगे बदनाम!

1 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक के हैं टॉप डिफॉल्टर्स
केस्को के पास शहर भर में 18 डिवीजन और स्विचिंग सहित 86 सबस्टेशन हैं। फिलहाल केस्को ने डिवीजन वाइज बड़े बकाएदारों की लिस्ट तैयार की है। नेम एंड शेम कैम्पेन के लिए अलग अलग इलाकों जैसे जरीबचौकी, गोविन्द नगर, नौबस्ता, बिजलीघर परेड, फूलबाग, जाजमऊ, किदवई नगर, देहली सुजानपुर सहित सभी डिवीजन के सबसे 10- 10 बड़े बकाएदारों को चुना गया है। उनके नाम, पता और बकाया धनराशि सहित होर्डिग, बैनर लगाने शुरू कर दिए गए हैं। चौकाने वाली बात यह है कि इन टॉप टेन बकाएदारों ने 1 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक के बिलों को सरकारी पैसा दबाकर रखा हुआ है। अब केस्को के इस नायाब तरीके को देखकर यही कहा जाएगा कि अगर सीधी उंगली से घी न निकले तो उंगली टेढ़ी करनी ही पड़ती है।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk