- केशवलाल की 12 बेनामी प्रॉपर्टीज का खुलासा, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ में खरीदीं करोड़ों की बेनामी प्रॉपर्टी

-तीसरे दिन भी आईटी विभाग की कार्रवाई जारी, 50 लाख कैश और मिला, 5 लॉकर सीज किए

KANPUR: कानपुर में कॉर्मशियल टैक्स विभाग की एसआईबी के हेड केशव लाल ने काली कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। छापेमारी के बाद जैसे-जैसे इंकम टैक्स विभाग की जांच का दायरा बढ़ रहा है वैसे-वैसे केशव की काली संपत्ति का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। भ्रष्टाचार में डूबकर की गई काली कमाई में नकदी, कई किलो सोने के अलावा एक दर्जन बेशकीमती प्रॉपर्टीज भी शामिल हैं। नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ की इन 12 प्रॉपर्टीज की कीमत भी करोड़ों में है। आईटी विभाग की रेड के तीसरे दिन भी केशव लाल की काली कमाई का खुलासा हुआ।

अब तक 11.5 करोड़ कैश

आईटी विभाग ने 50 लाख रुपए की नकदी और बरामद की। जिसके बाद केशव लाल के पास से अब तक 11.50 करोड़ रुपए की नकदी पाई जा चुकी है। आईटी विभाग ने केशव लाल और उसके परिजनों के नाम पर 5 बैंक लॉकर्स को भी सीज किया है। फ्राईडे को भी केशव लाल से पूछताछ जारी रही। मालूम हो कि केशव लाल के पास से 11.50 करोड़ कैश, 12 किलो सोना, कई करोड़ रूपए की डायमंड व एंटीक ज्वैलरी अब तक बरामद हो चुकी है। बैंक लॉकर्स खुलने पर और संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

विजिलेंस जांच के थे आदेश

कानपुर में कॉमर्शियल टैक्स विभाग की एसआईबी के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लंबे समय से लग रहे थे। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उनके खिलाफ विजिलेंस की जांच के भी आदेश दिए जा चुके थे लेकिन राजनीतिक सांठ गांठ के चलते जांच आगे नहीं बढ़ी।

------------------------

-----------------------

सीएम ने केशवलाल को सस्पेंड किया

कॉमर्शियल टैक्स विभाग में काली कमाई के कुबेर के तौर पर सामने आए केशव लाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीधे कार्रवाई की है। सीएम योगी ने केशव लाल को फ्राईडे को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए। इसकी पुष्टि कार्मशियल टैक्स विभाग के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने की है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।