LUCKNOW: किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के वीसी प्रो। रविकांत ने गुरुवार को टीचर्स को मौजूदा संसाधनों के अधिक से अधिक उपयोग और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से टॉप पर ले जाने की नसीहत दी। वीसी केजीएमयू टीचर्स एसोसिएशन की ओर से आर्गेनाइज्ड वेलकम प्रोग्राम में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने टीचर्स को माडर्न तरीके से टीचिंग और मरीजों को बेहतर सेवाओं के साथ रिसर्च में अधिक से अधिक पेटेंट के द्वारा संस्थान का नाम रोशन करने का मंत्र दिया। वीसी ने कहा कि वह यूनविर्सटी के वेलफेयर के लिए कोई भी आकर सजेशन दे सकता है। जब आप चाहें हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। वीसी ने अपने कॉलेज डेज को याद करते हुए कहा कि जब एडमिशन लिया था तो तीन अन्य संस्थानों में भी एडमिशन का ऑफर था लेकिन यहां एडमिशन लिया। उन्होंने कहा कि यहां की फैकल्टी बेस्ट है और किसी से कम नहीं है। अगर दिक्कत है तो वह टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर की है जिसे सुधारने की पूरी कोशिश होगी। केजीएमयू अभी इंडिया में टॉप भ् संस्थानों में है यहां एजूकेशन को माडर्नाइज करके इसे टॉप पर लाना है। वीसी ने टीचर्स एसोसिएशन की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ की कमी के साथ ही सैलरी में सुधार की मांगों पर कहा कि सभी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। सैलरी के लिए चुनावों के बाद शासन से डिमांड की जाएगी।