फैजाबाद के गोशाईगंज क्षेत्र का है मामला

मामला फैजाबाद के गोशाईगंज क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे इन्द्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी का है। खब्बू तिवारी इससे पहले सपा केउम्मीदवार के रुप में अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से 2007 में चुनाव लड चुके हैं। वह कुछ वोटों से भाजपा के लल्लू सिंह से चुनाव हार गए थे। इसके बाद उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया था। बसपा से उन्हें चुनाव से छह महीने पहले निष्कासित कर दिया गया। चुनाव आते ही खब्बू तिवारी ने कमल का दामन थामा और भाजपा में शामिल हो गए। इस चुनाव में वह अपना दल के टिकट पर लड़ रहे हैं। उनका चुनाव चिन्ह कमल ही है। अपना दल और भाजपा का गठबंधन होने के कारण इस बार वह सपा के अभय सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

अनुप्रिया पटेल ने भी किया खब्बू तिवारी का प्रचार

चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि उन्हें चुनाव जिता दें। अगर वह विधायक नहीं बने तो शादी नहीं करेंगे। अयोध्या के साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ में महामंत्री पद से अपना राजनीतिक सफर शुरु करने वाले खब्बू तिवारी ने कहा कि विधायक बनना उनकी जिंदगी का सपना है। जिसे वो अपने कॉलेज के दिनो से देखते आ रहे हैं। उनका शादी करने का मन तो है पर बिना विधायक बने वो शादी का लड्डू खाना तो दूर चखना भी नहीं चाहते हैं। चुनाव प्रचार करने आयीं अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी मतदाताओं से आग्रह किया कि खब्बू को चुनाव जितवाकर घोडी चढवा ही दीजिए। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि वोटर खब्बू तिवारी को शादी का लड्डू खिलाते हैं या नहीं।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk