पतंजलि भी आगे
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 2015-16 में खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों की ब्रिकी 14 फीसद बढ़कर 36425 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि भारत की टॉप एफएमसीजी कंपनियों के कारोबार में गिरावट आई है। इस सेक्टर में केवल बाबा रामदेव की पंतजलि आयुर्वेद ही फायदे में रही है, जिसने पिछले साल के कारोबार के मुकाबले इस वर्ष अपने टर्नओवर को दोगुना किया और उसका कारोबार 5000 करोड़ रुपये का रहा।

वित्तीय सहायता
एफएमसीजी कंपनियां अपने प्लांटों में ही माल का उत्पादन करती हैं, लेकिन खादी और ग्रामोद्योग विभाग के उत्पादों को तकरीबन 7 लाख घरेलू यूनिटों में तैयार किया जाता है और इन यूनिटों को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग अपने आउटलेट्स के जरिए इन यूनिटों से होने वाले उत्पादों की ब्रिकी करता है और इसके अधिकतर उत्पादों में हीना, पापड़, अगरबत्ती शामिल हैं जिन्हें सीधे निजी दुकानों के माध्यम से बेचा जाता है।

आठ करोड़ का ऑर्डर
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष वी के सक्सेना ने बताया कि पंतजलि अपने उत्पादों की ब्रिकी के लिए बड़े पैमाने पर एड कैंपेन कर रही है, जबकि हमारी ब्रिकी मजबूत वितरण प्रणाली और संस्थागत खरीददारों पर आधारित है, जिसमें एयर इंडिया और भारतीय रेल जैसे ग्राहक शामिल हैं। एयर इंडिया ने फर्स्ट और बिजनेस क्लास यात्रियों की किट के लिए 8 करोड़ रुपये के खादी उत्पादों का आर्डर दिया है।

पहल बार हुई बढ़ोतरी
पहली बार खादी के कपड़ों की ब्रिकी में 29 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है और इसकी ब्रिकी का आंकड़ा 15 हजार करोड़ रुपये को पार कर चुका है। जब से सरकार ने खादी को बढ़ावा देना शुरू किया है तब से इसकी ब्रिकी में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है और रेडीमेड कपड़ों की ब्रिकी में 45 फीसद तक की वृद्धि हुई है जबकि दो वर्ष पहले तक यह केवल 30 फीसद थी। केवीआइसी के अध्यक्ष ने बताया कि अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के लिए पेटीएम से करार करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा रेमंड और फेबइंडिया जैसी कंपनियों से भी बातचीत चल रही है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk