-ट्यूजडे को सीएम ने किया प्रो-रेसलिंग प्रोग्राम दे ग्रेट खली का शुभारंभ

-सीएम बोले, अगले साल होने वाले नेशनल गेम्स से पहले ग्रेट खली का इंडियन रेसलिंग वर्जन होगा लांच

DEHRADUN: अगले साल उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम्स से पहले हल्द्वानी व देहरादून में ग्रेट खली के जरिए इंडियन रेसलिंग का डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वर्जन लांच किया जाएगा। इसमें सीएम फॉर यूथ प्रोग्राम के अंतर्गत युवाओं को भी शामिल किया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस आयोजन को विशेषज्ञ खेल व ब्रांड मैनेजमेंट कंपनी इंटीग्रेटेड ब्रांड सॉल्यूशंस (आईबीएसस) की सहभागिता में आयोजित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में सीएमफॉर यूथ से भी समर्थन प्राप्त है। वे ट्यूजडे को नई दिल्ली में आयोजित भारत केंद्रित प्रो-रेसलिंग प्रतिभा प्रोग्राम 'द ग्रेट खली' के शुभारंभ पर बोल रहे थे। जिसे कांटीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूई) gend>Ùæ× çÎØæ »Øæ।

âè°×ȤæòÚØê‰æ Âýæð»ýæ× ¥æðÙÜè ȤæòÚ Øê‰æ

âè°× Ùð ·¤ãUæ ç·¤ âè°×ȤæòÚØê‰æ Âýæð»ýæ× °·¤ çßàæðcæ Øéßæ â¢Â·ü¤ Âýæð»ýæ× ãUñ। çÁââð ßð Øéßæ¥æð´ ·ð¤ çÜ° çßàæðcæ ÌæñÚ ÂÚ ÌñØæÚ ·¤è »§ü âæðàæÜ âæ§ÅU www.facbook.com/CM4Youth के जरिए युवाओं से लगातार संपर्क में रहते हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हमारे के लिए गर्व की बात है कि द ग्रेट खली (दिलीप सिंह राणा) पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। जिनके जरिए युवाअों को ट्रेंड करने का कार्य किया जा रहा है।

हल्द्वानी व दून से रेसलिंग की होगी शुरुआत

ग्रेट खली ने कहा कि सीएम युवाओं के लिए जो कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय हैं। उनकी तरफ से जो निर्देश दिए जाएंगे, उन्हें युवाओं के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे। कहा, ख्0क्म् में उत्तराखंड के हल्द्वानी व देहरादून से ही रेसलिंग के डब्ल्यूडब्ल्यूएफ प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे। इस प्रोग्राम को देखने के लिए आने वाले युवाओं को टिकट में रियायत भी देंगे।

फोटो इन में ग्रेट खली नाम से सेफ है