हम दो हमारे दो

देश में बढ़ती आबादी को देखते हुये उत्तर प्रदेश के शामली में एक खाप पंचायत ने देश में 'हम दो हमारे दो' का फरमान जारी किया है. खाप पंचायत के फरमान के बाद अब दंपत्ति दो से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं कर सकेंगे. पंचायत का कहना है कि आबादी बढ़ने के साथ-साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है, जिससे देश का विकास रुक रहा है. उनका कहना है कि अब ऐसी स्थिति में यह फैसला देश के हित में होगा.

पीएम मोदी को भेजेंगे पत्र

खाप पंचायत ने इसके बारे में पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव को पत्र लिखने का भी फैसला किया है. पंचायत का कहना है कि इसे कानून बनाने के लिये और पूरे देश में लागू करने के लिये वह प्रधानमंत्री से अपील करेंगे. हालांकि पंचायत के युवाओं ने खाप के इस फैसले का स्वागत किया है. गौरतलब है कि खाप पंचायत दरअसल प्राचीन समाज का वह रूढि़वादी हिस्सा है, जो आधुनिक समाज और बदलती हुई विचारधारा से सामंजस्य नहीं बिठा पा रहा है. लेकिन अब लगता है कि इन्होंने भी अपना नजरिया बदल लिया है.  

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk