-सीएम खट्टर बोले, हरियाणा में भी शराबबंदी का असर -उद्यमियाें को हरियाणा में निवेश करने का आमंत्रण दिया PATNA: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा और बिहार का रिश्ता बहुत पुराना है। बिहार में शराबबंदी का असर हरियाणा पर भी पड़ा है। हरियाणा में शराब पर रोक नहीं है, लेकिन पंचायत द्वारा मांग करने पर शराब के ठेके नहीं दिए जाएंगे। रविवार को पटना में हरियाणा प्रवासी सम्मेलन में खट्टर ने कहा कि बिहार के लोग मेहनतकश होते हैं। कृषि के क्षेत्र में हरियाणा ने तरक्की की है। जोत की जमीन कम होने के बाद भी पैदावार के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है। बिहार के किसानों को हरियाणा में अधिक उपज हासिल करने के गुर बताएंगे। गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। बिहार की तरक्की चाहते हैं उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने अथवा विशेष आर्थिक पैकेज देने का स्वागत करेंगे। वैसे यह मामला प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का है। वे बिहार की तरक्की चाहते हैं, क्योंकि देश का विकास सभी राज्यों के विकास पर ही निर्भर करता है। हरियाणा में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं। इस बार फरीदाबाद में मैंने बिहार के लोगों के साथ छठ पर्व मनाया। हरियाणा में करें निवेश खट्टर ने उद्यमियों को हरियाणा में निवेश करने का न्योता देते हुए कहा कि पांच सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने वालाें को ऑन डिमांड सुविधाएं दी जाती हैं। हवाई, रेल और सडक मागरें के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी है। देश- विदेश के उद्यमियों के लिए हरियाणा पहली पसंद बन गया है। तीन साल के दौरान हरियाणा इज-ऑफ-डुइंग बिजनेस में देश में क्ब्वें से छटवें स्थान पर पहुंच गया और विकास दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। हरियाणा में बढ़ा लिंगानुपात उन्होंने कहा कि हरियाणा में लिंगानुपात 8ब्0 से बढ़कर 9फ्7 हो गया है। हरियाणा के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, बिहार उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, सीआइआइ के अध्यक्ष प्रभात सिन्हा, उपाध्यक्ष विनोद खेरिया आदि मौजूद थे।