- सुपरिटेंडेंट, हेल्थ मैनेजर व अन्य आफिसियल्स करेंगे काम

- ओपीडी दो और तीन अक्टूबर को बंद रहेगा

- दिन भर होगी कामकाज की मानिटरिंग

PATNA : दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए पीएमसीएच तैयार रहेगा। इमरजेंसी हर की तरह ही पूजा के सभी दिनों में भी खुला रहेगा। यहां चौबीसों घंटे ट्रीटमेंट कराने लोग आ सकते हैं। इस बारे में पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि इस बारे में सभी डिपार्टमेंट के एचओडी को लेटर के जरिये पूजा के समय में भी तैयारी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। जो डाक्टर भी क्लीनिकल साइड से हैं वे छुट्टी में नहीं रहेंगे। मेडिसीन, इक्वीपमेंट की व्यवस्था ठीक हैं यह इंश्योर करने के लिए मैं, डिप्टी सुपरिटेंडेंट व अन्य सीनियर डॉक्टर इमरजेंसी मॉनिटर करेंगे। हेल्थ मैनेजर व सीनियर डॉक्टर भी राउंड लगाएंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी रहेगी।

ओपीडी रहेगा दो दिन बंद

पीएमसीएच ओपीडी पूजा के दौरान दो दिनों के लिए बंद रहेगा। दो और तीन अक्टूबर को यह बंद रहेगा। सुपरिटेंडेंट ऑफिस हर दिन खुला रहेगा। हेल्थ मैनेजर समय-समय पर स्टाफ्स के बारे में जानकारी देंगे।