खूंटी के अड़की में बुजुर्ग महिला की डायन-बिसाही के आरोप में हुई थी हत्या

RANCHI : खूंटी के अड़की में बुजुर्ग मंगरी मुंडाइन की डायन-बिसाही को लेकर हुई हत्या मामले में ओझा समेत चार अन्य आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इन्होंने रविवार की शाम पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था। गुरुवार को इन्होंने गांव में ही महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

इस घटना के बाद साक्ष्य छिपाने के बदले में कुरंगा के ग्रामीणों से आरोपियों से दस लाख रुपए की डिमांड की थी। लेकिन, आरोपियों के पास इतने पैसे नहीं नहीं थे कि वे दे सकें। ऐसे में गांववालों ने पुलिस को महिला की हत्या किए जाने व आरोपियों की जानकारी दे दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर आरोपियों को पकड़ने में जुट गई थी। इधर एसपी अनीश गुप्ता का कहना है कि दस लाख लेकर मामला छिपाने के लगे आरोपों की भी पुलिस छानबीन कर रही है। इसमें अगर सच्चाई होगी तो आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।