- बाढ़ से अगवा किया था सहारा एजेंट शैलेन्द्र को

- रकम लेने के साथ कर देता शैलेंद्र की हत्या

PATNA : मंडे को किडनैपर्स के चंगुल से सकुशल बरामद सहारा एजेंट शैलेन्द्र पाण्डेय को किडनैप करने वाले नन्दू केवट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी उसके घर गवासो शेखपुरा से हुई। पटना पुलिस ने नंदू की गिरफ्तारी के लिए दियारा एवं ग्रामीण एरिया में दबिश जब बढ़ायी तो वो हर दिन अपना ठिकाना बदलने लगा लेकिन पुलिस ने उसकी इस चालाकी को पकड़ते हुए उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सूचना के आधार पर गवासो शेखपुरा की पहले घेराबंदी फिर छापेमारी कर नंदू को बाहर निकला। पुलिसिया पूछताछ में नंदू ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि शैलेंद्र के परिजन से पचास लाख की राशि मांगी गयी थी।

पहले छोड़ने फिर जान से मारने की साजिश

नंदू ने पुलिस को बताया कि पहले पैसे लेकर शैलेंद्र को छोड़ने का फैसला लिया गया था, लेकिन जब उसने हमारे कई साथियों को पहचान लिया था तो फिर पैसे लेकर उसकी हत्या करने का प्लान बन चुका था। जानकारी हो कि फतुहा थाना एरिया से दो मोटर साइकिल सवार ने ख्ख् अगस्त को शैलेंद्र का अपहरण कर लिया था। शैलेंद्र के पिता ने थाने को सूचना ख्ब् अगस्त को दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ख्ब् घंटे में शैलेंद्र को बरामद कर लिया लेकिन अपराधी भाग निकले थे जिसकी खोज में दियारा और ग्रामीण एरिया की खाक छानकर पटना पुलिस ने नंदू को गिरफ्तार कर लिया।