-किडनैपिंग के ज्यादातर केसेज में पुलिस अपहृत को जिंदा नहीं कर सकी बरामद

-कोहिनूर, अनुराग, धर्मेद्र, सुधांशु किडनैप केसेज में अभी तक नहीं कोई सुराग

BAREILLY: बरेली पुलिस किडनैपिंग केसेज वर्कआउट करने में जीरो ही साबित हो रही है। यह जरूर है कि बड़े और चर्चित केसेज में लाश मिलने के बाद पुलिस खुलासा कर सकी है। तीन बहनों पिंकी, प्रीति व शारदा के अलावा मुनीश और हिमांशु मर्डर में कुछ ऐसा ही हुआ है। इसके अलावा कोहिनूर, अनुराग, सुधांशु, धर्मेद्र व अन्य का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा सकी है। परिजन भी थानों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं पुलिस भी अब उनकी तलाश में कोई ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं दिख्ा रही है।

देरी से होता है एक्शन

किडनैपिंग में पहले परिजन गुमशुदगी ही दर्ज कराते हैं, लेकिन पुलिस कागजी कार्रवाई कर खामोश बैठ जाती है। या फिर परिजनों से ही ढूंढकर लाने के लिए कह देते हैं। कई दिनों बाद भी गायब व्यक्ति वापस नहीं लौटता है तो फिर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर एक्शन लेती है तब तक काफी देर हो चुकी हाेती है।

इन केसेज में मिल चुकी है लाश

27 अगस्त- मीरगंज थाना के भाखड़ा नदी में तीन चचेरी बहनों पिंकी, प्रीति, और शारदा के बारे में पुलिस दूसरे दिन सुराग लगा सकी लेकिन पुलिस के हाथ आई तो सिर्फ उनकी लाश।

13 अगस्त- बारादरी के हरुनगला में 12 वर्षीय मुनीश का अपहरण हुआ था। 16 अगस्त को एफआईआर दर्ज हुई। 20 अगस्त को लाश मिली तो केस का हुआ खुलासा।

26 जुलाई-सुभाषनगर में शाहजहांपुर के व्यापारी का अपहरण हो गया। दूसरे दिन होटल में लाश मिली थी

11 जुलाई- भोजीपुरा के युवक सलमान का अपहरण कर लिया गया था। उसकी तीन युवकों ने हत्या कर शव उत्तराखंड में फेंक दिया था। लाश मिलने पर केस का खुलासा हुआ था।

11 मई- देवरनियां में 3 साल के हिंमाशु की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन झाडि़यों में लाश मिलने के बाद केस का खुलासा हो सका।

25 मार्च- नवाबगंज में 10 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई थी। लाश मिलने के बाद पता चला कि रेप के चलते उसका अपहरण हुआ था।

1 मार्च-भुता में सनराइज एंक्लेव निवासी एसआई के बेटे शिखर की हत्या कर दी थी। लाश मिलने के बाद ही खुलासा हो सका।

29 जनवरी-इज्जतनगर के परवाना नगर में मासूम बच्ची सानिया की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या प्रेम संबंधों को छिपाने के लिए की गई थी।

इनका अभी तक नहीं कोई सुराग

25 अगस्त- बारादरी में बहनोई के खिलाफ बबलू के अपहरण का मुकदमा 4 अगस्त को दर्ज।

25 अगस्त- बिजनौर में तैनात सिपाही गायब, अनहोनी की आशंका

22 अगस्त-बिथरी चैनपुर के मनपुरिया में 7 साल की बच्ची कोहिनूर का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है।

30 अप्रैल- कोतवाली में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट का 1 करोड़ की फिरौती के चलते किडनैप हुआ था।

12 जुलाई-कोतवाली में रोडवेज बस से गायब हो गए 3 साल के सानू का कोई सुराग नहीं लगा सकी। एरिया चौकी इंचार्ज तो केस ही भूल गए हैं।

2 जुलाई- प्रेमनगर के धर्मेद्र अपहरण का भी 3 महीने बाद पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

26 जून-सुभाषनगर में बिजनौर में तैनात सिपाही का 3 महीने से नहीं सुराग

14 जून-बारादरी में 12 वीं के स्टूडेंट सुधांशु का ढाई महीने बाद भी नहीं मिला कोई सुराग।