DEHRADUN: राजधानी के बहुचर्चित किडनी कांड के तीन आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही है।

 

मुंबई से भी लौटे खाली हाथ

लालतप्पड़ स्थित गंगोत्री चेरिटेबल अस्पताल में पुलिस ने सितंबर में किडनी कांड का भंडाफोड़ किया था। मामले के मुख्य सरगाना अमित राउत सहित कई आरोपियों को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। लेकिन, अमित राउत का बेटा अक्षय और मामले में वांछित बिहार के डॉक्टर दंपति का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। आरोपियों की तलाश के दावों के बावजूद पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। पिछले दिनों आरोपी अक्षय राउत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम को मुंबई भेजा गया था, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। करीब दो माह बीत जाने के बाद भी तीनों आरोपियों को न दबोच पाने को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

 

मामले में पुलिस की तरफ से कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ को लेकर टीमें गठित की गई हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।

सरिता डोभाल, एसपी रूरल.