उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने किम जोंग उन के हवाले से कहा था कि देश ''ए-बम और एच-बम फोड़ने के लिए तैयार है।''

अगर इस बयान में कोई सच्चाई है तो उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इसे महत्वपूर्ण प्रगति माना जा सकता है।

अमरीका ने हाइड्रोजन बम का दावा ख़ारिज किया

मगर व्हाइट हाउस प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट के मुताबिक़ वॉशिंगटन, प्योंगयांग के दावे को सिरे से ख़ारिज़ करता है।

हालांकि उन्होंने कहा, "हम उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के विकास के ख़तरे को लेकर काफ़ी चिंतित हैं।"

किम जोंग उन ने यह बयान राजधानी प्योंगयांग में ऐतिहासिक सैन्य स्थल का मुआयना करते वक़्त दिया था।

अमरीका ने हाइड्रोजन बम का दावा ख़ारिज किया

इस दौरान किम ने कहा कि उनके दादाजी किम इल-सुंग ने उत्तर कोरिया को एक शक्तिशाली परमाणु हथियारों वाला देश बनाया था, जो अपनी सुरक्षा के लिए ए-बम और एच-बम का भी इस्तेमाल कर सकता है।

International News inextlive from World News Desk