तालकटोरा लेन में भी बना हुआ
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड हुई ताजा वोटर लिस्ट के अनुसार किरन बेदी के दो वोटर कार्ड बने हैं. उनका एक वोटर आईडी तालकटोरा लेन में भी बना हुआ है और दूसरा उदय पार्क के पते पर भी है. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की तालकटोरा लेन इलाके की वोटर लिस्ट में पार्ट नंबर 8 के सीरियल नंबर 424 पर किरन बेदी का नाम दर्ज है. वही मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत उदय पार्क इलाके की वोटर लिस्ट में पार्ट नंबर 54 के सीरियल नंबर 318 पर किरन बेदी का नाम दर्ज है.


जानकारी दी थी कि नहीं

वहीं इस पूरे मामले में चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि वे इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे. अधिकारियों ने यह भी माना कि इस मामले में स्थानीय बूथ लेवल अफसर की गलती भी हो सकती है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि बेदी ने नई जगह पर वोटर आईडी बनवाने के लिए फॉर्म-6 भरते वक्त उसमें पुराने वोटर आईडी के बारे में जानकारी दी थी कि नहीं, क्योंकि जब कोई व्यक्ति किसी दूसरी जगह से अपने वोटर कार्ड के लिए आवेदन करता है तो उसके साथ ही पहले वाले वोटर कार्ड को निरस्त करने की भी अपील करता है.


सीएम बनने के बाद किरण क्या करेंगी

वहीं जैसे ही किरण बेदी के दो वोटर कार्ड सामने आए कि कांग्रेस के हाथ बीजेपी उन्हें घेरने लगे. इस पूरे मामले में कांग्रेस का कहना है कि वक्त रहते किरण की पोल खुल गयी. यह एक धोखा देने वाली बात है. चुनाव आयोग को इसपर कार्रवाई करके इस पूरे मामले को साफ करना चाहिए. कांग्रेस नेता जेपी का कहना है कि जब अभी यह हाल है तो सीएम बनने के बाद किरण क्या करेंगी. वहीं आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं हैं. हालांकि इस पूरे मामले से किरण बेदी इंकार कर रही हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk