- सरकारी आंकड़ों में हो रहा कंप्लेन का निस्तारण

- समीक्षा मीटिंग में लापरवाही पर डीएम-कमिश्नर दे रहे अधीनस्थों को कार्रवाई की चेतावनी

आगरा। सरकारी आंकड़ों में शिकायत निस्तारण में तहसील किरावली पहले पायदान पर है। हकीकत क्या है, ये तो अफसर ही जानते हैं। सरकारी आंकड़ों में जन शिकायतों का बेहतर निस्तारण का दावा करने वाले अफसर समीक्षा मीटिंग में अधीनस्थों को निस्तारण न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं।

तीसरे पायदान पर फतेहाबाद

जिले की 6 तहसीलों में सरकारी आंकड़ों में 93 फीसद कंप्लेन का निस्तारण किया जा रहा है। मौजूदा महीने में सबसे ज्यादा कंप्लेन एत्मादपुर तहसील में प्राप्त हुई। दूसरे स्थान पर सदर तहसील रही। किरावली तहसील में केवल चार नई कंप्लेन मिली है। अफसरों का दावा है कि किरावली तहसील में शिकायत निस्तारण 99 परसेंट है। दूसरे नंबर पर खेरागढ़ तहसील का नाम दर्ज है। तीसरे पायदान पर फतेहाबाद तहसील है।

कमिश्नर ने दी है चेतावनी

शनिवार को कमिश्नर की मंडलीय समीक्षा में शिकायत निस्तारण न होने भूमि को अवैध कब्जा मुक्त न कराए जाने पर एसडीएम एत्मादपुर और बाह को कमिश्नर के। राम मोहन राव ने सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कुछ शिकायतें तो तहसील दिवस के समाधान दिवस में प्राप्त होती है। इसके अलावा आईजीआरएस के पोर्टल, थाना दिवस, किसान दिवस में शिकायतें मिलती हैं।