स्मारक बनाने की मांग जारी

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित किशोर कुमार के मकान को काफी समय से स्मारक बनाए जाने की मांग चल रही है. इस मांग को स्थानीय कलाप्रेमी संस्थाएं एवं हस्तियां इसके लिए एक लंबे समय से संघर्ष भी कर रही हैं. इसके लिए स्थानीय लोगों ने पोस्टकार्ड अभियान भी चला रखा है. इसके साथ ही इन लोगों ने एमपी के कल्चरल मिनिस्टर को लैटर लिख चुके हैं परंतु प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई अपडेट प्राप्त नही हुआ है.

लेकिन बिक सकता है किशोर कुमार का घर

विख्यात सिंगर किशोर कुमार के पैतृक मकान को बेचने के लिए मुहिम शुरू की जा चुकी है. यह मुहिम उनके परिवारीजनों के द्वारा ही चलाई जा रही है. दरअसल किशोर कुमार के बेटे सुमित कुमार, भाई अनूप कुमार और भाई के बेटे अर्जुन कुमार अपने लीगल एडवाइजर के साथ खंडवा पहुंचे और अपनी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी इकठ्ठा की.

खंडवा के बाम्बे बाजार में जन्मे किशोर कुमार

उस दौर के बॉम्बे में अपने संगीत और आवाज से राज करने वाले किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को खंडवा के बॉम्बे बाजार में ही हुआ था. लेकिन जिस मकान में इस प्रख्यात गायक ने जन्म लिया आज वह घर टूटकर गिरने के कगार पर है.

Hindi News from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk