एक्सपीरिया जेड के कुछ खास माडलों के लिये

अपने स्मार्टफोन्स एक्सपीरिया Z1, Z1 कॉम्पैक्ट और Z अल्ट्रा स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड 4.4 किटकैट अपडेट शुरू कर दी है. सोनी जल्द ही एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया ZL, एक्सपीरिया Tablet Z, T2 अल्ट्रा, एक्सपीरिया E1 और M2 स्मार्टफोन्स के लिए भी किटकैट अपडेट शुरू करेगी. एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइसेज के परफॉर्मेस में सुधार लाएगा. क्या खास है इस वर्जन में आइये जानें.

अब कैमरा भी होगा स्मार्ट

किटकैट 4.4 के साथ एक नया स्मार्ट सोशल कैमरा और सोनी सिलेक्ट ऐप मिलेगा. इसके साथ ही सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क क्लाउड सर्विस इंटीग्रेशन फैसिलिटी भी अवेलेबल होगी.

वॉकमैन, अल्बम और मूवीज ऐप्स में नए फीचर्स

इस नये एंड्रायड वर्जन के साथ मीडिया प्लेयिंग ऐप्स जैसे वॉकमैन, अल्बम और मूवीज में भी आप नये फीचर्स होंगे.

स्टेटस बार और क्विक सेटिंग्स होंगी चेंज

इस नये वर्जन के साथ सोनी ने स्टेटस बार और क्विक सेटिंग्स में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. सभी बदलाव फोन की क्वालिटी इनक्रीज करेगा.  

न्यू लांच एनिमेशन और लाइव वॉलपेपर

अपडेट के बाद आप पायेंगे एक नयी लांच एनिमेशन और

लाइव वॉलपेपर ऐप के साथ अपडेटेड मैसेजिंग, मायएक्सपीरिया और स्मार्ट कनेक्ट ऐप्स.

बैटरी बचाएंगी स्मॉल ऐप्स

इस वर्जन के साथ सोनी ने इसके स्मार्टफोंस में स्मॉल ऐप्स, ट्रैकआईडी, ट्रैकआईडी टीवी की सुविधा प्रोवाइड की है.

Technology News inextlive from Technology News Desk