राजस्थान रायल्स आईपीएल फाइव की शानदार ओपनिंग के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के अगेंस्ट होने वाले मैच में विनिंग ट्रैक बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा जबकि केकेआर टीम की नजरें दिल्ली डेयरडेविल्स के अगेंस्ट  फर्स्ट मैच में हार के बाद कम बैक पर टिकी होंगी।

हाल में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले राहुल द्रविड़ की कैप्टेंसी में राजस्थान रायल्स ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रन से हराया था और राहुल को उम्मीद होगी कि उनकी टीम कल भी इस प्रदर्शन को दोहराने में सक्सेजफुल रहेगी।

दूसरी तरफ केकेआर की टीम भी  लास्ट  मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से आठ विकेट की हार को भुलाकर पहली जीत दर्ज करने उतरेगी।

रायल्स के कीवोन कूपर फर्स्ट मैच की खोज रहे.  वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने तीन गेंद में 11 रन एड करे, इसके बाद 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए और दो कैच भी लपके।

होस्ट टीम की बैटिंग स्ट्रांग नजर आ रही है। द्रविड़ टॉप आर्डर को मजबूती प्रदान करते हैं और उनके गाइडेंस में अजिंक्य रहाणे ने 98 रन की इनिंग खेलकर टीम की जीत में इर्पोटेंट रोल प्ले किया था। अशोक मनेरिया फर्स्ट मैच में सक्सेजफुल नहीं रहे लेकिन ब्रेड हाज, ओवैस शाह और कीवोन कूपर सहित अन्य बैटसमैन तेजी से रन बटोरने में सफल रहे।

राजस्थान के गेंदबाजों ने भी विकेट का पूरा फायदा उठाया। कूपर ने अपनी तेज बॉलिंग के बीच धीमी गेंदों का बेहतरीन कांबिनेशन किया। अमित सिंह और सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पहले मैच में तेज गेंदबाजी की रिस्पांसिबिलिटी संभाली लेकिन दूसरी टीम इस मैच में फास्ट बोलर शान टैट को खिला सकती है।

दूसरी तरफ केकेआर की टीम काफी बैलेंसड है और वह राजस्थान रायल्स को टफ फाइट देंगे। मर्चेन्ट डि लांजे और एक्सपीयरेंसड ब्रेट ली दिल्ली के अगेंस्ट सक्सेजफुल नहीं  रहे लेकिन अपनी रिदम पकड़ने के बाद यह तूफानी जोड़ी किसी भी बैटिंग आर्डर को पूरी तरह डिस्ट्रॉय कर सकती है।

आलराउंडर जाक कैलिस और यूसुफ पठान दोनों बैट और बॉल से परफार्म करने का टैलेंट रखते हैं। हाल में अच्छी फार्म में रहे कप्तान गौतम गंभीर भी रनों का अंबार लगाने को बेताब होंगे जबकि टीम के पास मनोज तिवारी और लक्ष्मी रतन शुक्ला जैसे भरोसेमंद प्लेयर भी हैं। लोअर आर्डर में ली, इकबाल अब्दुल्ला और रजत भाटिया तेजी से रन बटोर सकते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk