13 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

चेंपियंस लीग T20 के मैच 13 सितंबर से शुरु होकर चार अक्टूबर तक चलेंगे. यह मैच हैदराबाद, मोहाली, बेंगलूर और रायपुर में होंगे. इसके साथ ही लीग का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2014 की विनर है और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सक्सेसफुल टीम है. इसलिए पहला मैच काफी चैलेंजिंग होने की संभावना है. बीसीसीआई के बयान के अनुसार इस सीजन में पिछले तीन सीजंस वाला फॉमेर्ट ही फॉलो किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में 29 मैच खेले जायेंगे जिसमें से मुख्य मुकाबले 17 सितंबर से शुरू होंगे.

कौन होगा कौन से ग्रुप में

इस सीजन में ग्रुप ए में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा साउथ अफ्रीका की डाल्फिंस, ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कोर्चर्स और क्वालीफायर मुकाबले में से एक टीम होगी. इसके अलावा ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया की हाबर्ट हरीकेंस, किंग्स इलेवन पंजाब, वेस्टइंडीज की घरेलू टी20 स्पर्धा की विजेता, साउथ अफ्रीका की केप कोबराज और क्वालीफायर से एक टीम शामिल है.

रायपुर में होंगे क्वालीफायर्स

बोर्ड सचिव संजय पटेल ने बताया कि चैंपियंस लीग T20 के क्वालीफायर राउंड के मैच रायपुर में होंगे. यह मुकाबले 13 से 16 सिंतबर के बीच में होंगे और इन मुकाबलों में मुंबई इंडियंस, नाथर्न नाइट्स, सदर्न एक्सप्रेस और लाहौर लायंस हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही बोर्ड सचिव ने इस बार की ईनामी राशि के बारे में बताया जो 60 लाख डॉलर होगी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk