JAMSHEDPUR : बिष्टुपुर स्थित केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज आइएसओ प्रमाण पत्र ग्रहण करने वाला झारखंड का एकमात्र कॉलेज बनने जा रहा है। कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) से संबंधित इस कॉलेज का आइएसओ प्रमाण पत्र के लिए ऑडिट भी हो चुका है। उम्मीद है कि यह प्रमाण पत्र कॉलेज को जल्द ही मिल जाएगा। यह बातें कॉलेज की प्राचार्य मीता जखनवाल ने शनिवार को कॉलेज में आयोजित गवर्निंग बॉडी की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि नैक की टीम भी कॉलेज का निरीक्षण करेगी। इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बैठक में प्राचार्या ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 की कॉलेज की उपलब्धियों की विस्तृत रूप से जानकारी सदस्यों को दी। बैठक में कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए प्रॉक्टर डॉ। एके झा ने कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि कॉलेज को इनोवेटिव टीचिंग मैथड अपनाना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मदन, नैक को-ऑर्डिनेटर माला माध्यान, सदस्य डॉ। अमिताभ बोस उपस्थित थे।

साइंस-कॉमर्स की क्लास भी

केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में विज्ञान और कामर्स की कक्षाएं भी प्रारंभ होगी। इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय को कॉलेज प्रबंधन ने आवेदन दिया है। विश्वविद्यालय को कॉलेज ने गणित ऑनर्स, रसायन ऑनर्स व सामान्य तथा बीकॉम ऑनर्स के कोर्स चालू करेगा।