क्या आप जानते हैं की टॉम क्रूज का असली नाम थॉमस क्रूज़ मापोदर IV है। ऐसी ही और कितनी बातें हैं जो आप अपने फेवरेट हॉलीवुड स्टार के बारे में नहीं जानते। यहां हम आपको टॉम क्रूज से जुड़े ऐसे ही 10 अनजाने तथ्यों से रूबरू करा रहे हैं।  

1- अपने शुरूआती दौर में टॉम क्रूज डिस्लैक्सिया से प्रभावित थे। वे इससे उबरने का श्रेय अपने साइंटलॉजी में बिलीव को देते हैं।

2- उन्होंने माना सिनसिनाटी के सेंट फ्रांसिस सेमिनरी स्कूल में प्रवेश के दौरान वे एक प्रीस्ट बनना चाहते थे।

3- अपनी किशोरावस्था से आगे बढ़ने के दौरान उन्होंने 15 स्कूल बदले थे।

4- ग्लेन रेज हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान नी इंजरी के चलते उन्हें स्कूल की रेसलिंग टीम से बाहर कर दिया गया। उन्हें कहा गया कि अब वे किसी तरह के खेलकूद में करियर ना बनायें। इसके बाद ही उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया और स्टेज प्रोडेक्शन स्कूल ज्वाइन किया।

Tom dance

5- फिल्म रिस्की बिजनेस में उनका अंडरवियर डांस हॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक डांसेज में गिना जाता है।

6- जापान मैमोरियल डे ऐसोशिएशन के अनुसार जापान में उनके सम्मान में 10 अक्टूबर 2006 को टॉम क्रूज डे घोषित किया गया क्योंकि किसी भी हॉलीवुड स्टार की अपेक्षा वे जापान की सबसे ज्यादा बार यात्रा करने वाले सितारे थे।

7- जब 1986 में टॉम ने फिल्म टॉप गन के लिए एक फाइटर पायलेट की भूमिका की शूटिंग की थी तब उनके पास पायलेट का प्रोफेशनल लाइसेंस नहीं था। इसे उन्होंने बाद में 1994 में प्राप्त किया था।

8- टॉम क्रूज ने ओप्रा विनफ्रे के शो के दौरान सोफे वे उझलते हुए अपनी तीसरी पत्नी हॉलीवुड एक्ट्रेस केटी होम्स से अपनी रिलेशनशिप की घोषणा की थी और जून 2005 में दो महीने की कोर्टशिप के बाद उनसे शादी कर ली थी। क्रूज ने केटी को आइफिल टॉवर के टाप पर केटी को प्रपोज किया था।
 
9- बेशक टॉम क्रूज की उम्र बढ़ती रही पर उनकी हर पत्नी की उम्र एक दूसरे से 11 साल कम होती गयीं। उनकी पहली पत्नी मिमि रोजर्स 1956 में जन्मीं थी, दूसरी निकोल किडमैन 1967 में और तीसरी केटी होम्स का जन्म 1978 में हुआ था।

10- टॉम क्रूज को 2012 में हॉलीवुड का हाईएस्ट पेड एक्टर डिक्लेयर किया गया। उनकी 21 फिल्मों ने दुनियाभर में 200 मिलियन डॉलर की कमाई की।

Hindi News from Hollywood News Desk

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk