पांच क्रिकेटर जिन्‍होंने लगातार 6 गेंदों पर मारे 6 छक्‍के

सर गारफील्ड सोबर्स
वेस्ट इंडीज के सबसे धमाकेदार और दमदार क्रिकेटर्स में नाम लिया जाता है सर गारफील्ड सोबर्स का। सोबर्स फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 छक्के मार कर पहले ऐसे क्रिकेटर बने थे। उन्होंने काउंटी मैच में नॉटिंघमशायर के कप्तान के रूप में खेलते हुये ग्लेमॉर्गन के मैल्कम नैश के ओवर ये कारनामा किया था। इस ओवर में 5 बार उन्होंने गेंद को बाउंड़ी के बाहर मारा और पांचवी बार तो सीमारेखा पर खड़े फील्डर रोजर डेविस ने गेंद को कैच कर लिया पर दुर्भाग्यवश गेंद उनके हाथ से निकल कर बाउंड्री पार कर गई। इस तरह सोबर्स को छह छक्के मिल गए। तस्वीर पर क्लिक करके वीडियो में देखें कैसे लगे ये छक्के।

पांच क्रिकेटर जिन्‍होंने लगातार 6 गेंदों पर मारे 6 छक्‍के

रवि शास्त्री
भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री को सोबर्स की बराबरी करने में 16 साल लग गए। उसके बाद 1985 में मुंबई में बंबई की टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए, बड़ौदा के खिलाफ गेंदबाज तिलकरत्ने के ओवर में छह छक्के लगाये थे। इसी मैच में उन्होंने फर्स्टक्लास क्रिकेट में फास्टेस्ट दोहरे शतक का भी रिकॉर्ड बनाया था।
जब सहवाग ने पाक गेंदबाज की 1 गेंद पर ठोके 17 रन

पांच क्रिकेटर जिन्‍होंने लगातार 6 गेंदों पर मारे 6 छक्‍के

हर्शल गिब्स
इसके बाद तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हर्शल गिब्स हैं जिन्होंने 2007 में वर्ल्ड कप के एक मैच में नीदरलैंड्स के विरुद्ध खेलते हुए डेन वेन बंज के ओवर में छह छक्के लगाये। खास बात ये कि इस मैच में गिब्स ने अपने इस कमाल के साथ इंटरनेशनल मैच में एक ओवर में छह छक्के मारने पहले गेंदबाज का खिताब तो हासिल किया ही साथ ही चेरिटी के लिए एक मिलियन डॉलर भी कमा कर दिए। तस्वीर पर क्लिक करके वीडियो में देखें कैसे लगे ये छक्के।
सचिन के बाद विराट बने विजडन का कवर

पांच क्रिकेटर जिन्‍होंने लगातार 6 गेंदों पर मारे 6 छक्‍के

युवराज सिंह
इसके बाद नंबर आता है युवराज सिंह का जो ये कमाल करने वाले विश्व के चौथे और अंतरराष्ट्रीय मैच में दूसरे बल्लेबाज बने। युवराज ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए फास्ट बॉलर स्टूअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े। तस्वीर पर क्लिक करके वीडियो में देखें कैसे लगे ये छक्के।
धोनी की वो 10 तस्वीरें जो आपने पहले कभी नहीं देखी

पांच क्रिकेटर जिन्‍होंने लगातार 6 गेंदों पर मारे 6 छक्‍के

एलेक्स हेल्स
छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी एलेक्स हेल्स विश्व के ऐसे पांचवे खिलाड़ी तो बने पर ये कमाल करने में उन्होंने दो ओवर लिए। मतलब ये कि इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने वारविकशायर के विरुद्ध मैच में उन्होंने एक ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर छक्के मारे और फिर अगले ओवर में दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिलने पर उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर बाकी के तीन छक्के मारे। इस तरह उन्होने दो ओवरों में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया। तस्वीर पर क्लिक करके वीडियो में देखें कैसे लगे ये छक्के।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk