अजीत डोभाल की सैलरी 1.62 लाख रुपये,जानें कितना वेतन मिलता है भारत के टॉप नौकरशाहों को

भास्कर खुल्बे: सबसे ज्यादा तनख्वाह पाने वाले अधिकारी हैं प्रधानमंत्री के सेक्रेटरी भास्कर खुल्बे उन्हें प्रतिमाह लगभग 2.01 रुपये तन्ख्वाह मिलती है।

अजीत डोभाल की सैलरी 1.62 लाख रुपये,जानें कितना वेतन मिलता है भारत के टॉप नौकरशाहों को

तरुण बजाज: हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी तरुण बजाज पीएमओ में ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं और सेलरी के मामले में इनका नंबर दूसरा है। बजाज को प्रतिमाह 1,77,750 रुपये तनख्वाह मिलती है।

अजीत डोभाल की सैलरी 1.62 लाख रुपये,जानें कितना वेतन मिलता है भारत के टॉप नौकरशाहों को

नृपेंद्र मिश्रा: तीसरे स्थान पर हैं प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा जो प्रतिमाह 1,62,500 रुपये पाते हैं। उत्तर प्रदेश कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा को पेंशन भी मिलती है।

अजीत डोभाल की सैलरी 1.62 लाख रुपये,जानें कितना वेतन मिलता है भारत के टॉप नौकरशाहों को

अजीत डोभाल: देश की टॉप इंटेलिजेंस संस्था के प्रमुख रह चुके अजीत कुमार डोभाल को भारत का जेम्स बांड भी कहा जाता रहा है। केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डोभाल प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं और उन्हें भी 1,62,500 रुपये प्रतिमाह तनख्वाह मिलती है।

अजीत डोभाल की सैलरी 1.62 लाख रुपये,जानें कितना वेतन मिलता है भारत के टॉप नौकरशाहों को

पीके मिश्रा: पांचवे स्थान पर हैं प्रधानमंत्री के एडीशनल सक्रेटरी पीके मिश्रा का जो प्रतिमाह 1,62,000 रुपये की सेलरी पर काम करते हैं। पीके भी गुजरात कैडर से रिटार्यड आईएएस हैं और इन्हें भी पेंशन मिलती है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk