गाड़ी के आगे लहराते हुए
जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं भारतीय सेना के जवान के साथ दुर्व्यवहार वाले वीडियो पर लोग खास नाराज है। बड़ी संख्या में यूजर्स का कहना है कि देश के हर नागरिक को भारतीय सेना के जवानों का सम्मान करना जरूरी होता है। ऐसे में गुरुग्राम की आरोपी स्मृति कालरा ने जो किया यह बहुत गलत है। स्मृति कालरा दिल्ली के रजोकरी फ्लाई ओवर पर जिस जवान को थप्पड़ से मारा है उनका नाम महावीर सिंह है। महावीर सिंह सेना में जेसीओ के पद पर तैनात हैं। ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर महावीर सिंह का कहना है कि वह गाड़ी से फ्लाई ओवर पर जा रहे थे। गाड़ी की गति धीमी थी। तभी एक इंडिका कार उनकी गाड़ी के आगे चलने लगती है। इंडिका कार उनकी गाड़ी के आगे लहराते हुए चल रही थी और उसमें एक महिला बैठी थी। अचानक से आगे वाली गाड़ी रुक गई। जिससे उनके ड्राइवर ने भी पीछे से अपनी गाड़ी रोक दी।

 



ड्राइवर को गालियां देने लगी

इसके बाद वह महिला उतरकर उनके ड्राइवर को गालियां देने लगी। ड्राइवर के नीचे उतरने के बाद महिला ने उनका कॉलर पकड़ लिया और मारने लगी। इस पर वह भी तुरंत गाड़ी से उतरे और महिला स्मृति कालरा को ऐसा करने से मना किया। इस पर गाड़ी के शीशे तोड़ने का प्रयास करते हुए उन्हें भी गालियां देने लगी और थप्पड़ लगा दिए। इस सबके बाद भी उन्होंने महिला को समझाने का प्रयास कि और कहा कि वह भारतीय सेना के जवानों के साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकती हैं। इस पर वह महिला भारतीय सेना को भी अपशब्द कहने लगीं। यह सुनकर उन्हें काफी गुस्सा आया लेकिन वह एक सैनिक अनुशासन को नहीं तोड़ना चाहते थे। जिससे इतना कुछ होने के बाद चुप रहे और बाद में अधिकारियों को इस पूरे मामले से अवगत कराया। जिसके बाद इस मामले की एफआईआर दर्ज हुई।

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

National News inextlive from India News Desk