1- घर बैठे लिंक कराइए मोबाइल से आधार, नहीं हो पाएगी मोबाइल से ठगी

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद अब फरवरी के बाद आधार से जुड़े बिना देश में कोई भी मोबाइल नंबर काम नहीं करेगा। इसका मतलब अब मोबाइल कॉल से ठगी का टाइम भी निकल जाएगा। साथ ही सरकार ने उन लोगों के लिए आईवीआर के जरिए मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए कहा है। जिन लोगों के पास आधार होगा वे अपने मोबाइल नंबर को घर बैठे आधार से लिंक करा सकेंगे।

आधार है तो ये सारे काम हो जाएंगे घर बैठे नहीं तो लगाते रहिए चक्‍कर पे चक्‍कर

Alert! 1 जनवरी से घर बैठे मोबाइल को आधार से जोड़ने के नाम पर चल रहे फ्रॉड से बचें, जानें सही प्रक्रिया

2- बैंक खाते में पहुंचेगी एलपीजी सब्सिडी

जिन लोगों के पास आधार कार्ड बना है और उनका कोई एक बैंक खाता उससे लिंक है तो उनके गैस की सब्सिडी सीधे उनके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। इसके लिए उन्हें गैस एजेंसी के बार-बार चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं होगी। सरकार अब प्रत्येक कनेक्शन पर एक वित्त वर्ष में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है। गैस सिलेंडर तो बाजार मूल्य पर खरीदना होता है लेकिन सब्सिडी सीधे बैंक खाते में पहुंचती है।

आधार है तो ये सारे काम हो जाएंगे घर बैठे नहीं तो लगाते रहिए चक्‍कर पे चक्‍कर

नये साल में 3 तोहफे जो मोदी सरकार देगी सबको, ठगी से बचेंगे और घर बैठे बनेंगे काम

3- पीएफ का करा सकेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर

यदि आपने अपने पीएफ अकाउंट के यूएएन नंबर को आधार से लिंक करा दिया है तो पीएफ संबंधी तमाम काम के लिए आपको बार-बार पीएफ ऑफिस या पुरानी कंपनी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। ईपीएफओ ने एक नया फार्म जारी किया है उसे ऑनलाइन भर कर आप अपना पीएफ ट्रांसफर करा सकते हैं या उसकी निकासी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको नियोक्ता के हस्ताक्षर कराने के लिए कहीं आना-जाना नहीं होगा। पैसा सीधे पीएफ अकाउंट से जुड़े आपके बैंक खाते में चला जाएगा।

आधार है तो ये सारे काम हो जाएंगे घर बैठे नहीं तो लगाते रहिए चक्‍कर पे चक्‍कर

EPFO रिकॉर्ड समय में निपटाए एक लाख क्लेम, आप भी जानें PF का पैसा तुरंत पाने के उपाय

4- आयकर रिटर्न भरना हो जाएगा सरल

यदि आपका आधार कार्ड बना हुआ है तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना बहुत आसान हो जाएगा। आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की साइट पर लॉगिन करके सीधे रिटर्न फाइल कर सकेंगे। इतना ही नहीं साइट के माध्यम से आप रिफंड का भी दावा कर सकते हैं। रिफंड का पैसा भी ब्याज सहित आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगा। इसमें पहले वाली सारी भागदौड़ खत्म हो जाएगी।

आधार है तो ये सारे काम हो जाएंगे घर बैठे नहीं तो लगाते रहिए चक्‍कर पे चक्‍कर

ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए कुछ आसान स्टेप्स

5- आधार के तहत बनवाई ऑनलाइन पासपोर्ट, पेंशन भी आसान

यदि आपका आधार कार्ड बना है तो आप पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आधार के बेस पर अप्लाई करने पर पासपोर्ट सिर्फ 10 दिनों में बन जाता है। इसमें काफी सहूलियत हो जाती है। वहीं आधार कार्ड वालों की पेंशन बनने या रिन्यू होने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है। यानी एक आधार के कई फायदे आप उठा सकते हैं।

आधार है तो ये सारे काम हो जाएंगे घर बैठे नहीं तो लगाते रहिए चक्‍कर पे चक्‍कर

ये तीन डॉक्यूमेंट साथ ले जाइए, एक हफ्ते में बन जाएगा पासपोर्ट

6- घर बैठें खुलवाएं म्यूचुअल अकाउंट

आपके पास आधार कार्ड है तो आप घर बैठे निवेश योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं। किसी भी म्यूचुअल फंड का अकाउंट आप आधार नंबर के बेस पर तुरंत खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक पैन नंबर देना होगा। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा और आप निवेश शुरू कर सकते हैं। इसी तरह आप इंश्योरेंस और बैंक अकाउंट भी आसानी से खुलवा सकते हैं।

आधार है तो ये सारे काम हो जाएंगे घर बैठे नहीं तो लगाते रहिए चक्‍कर पे चक्‍कर

FATCA! नहीं कराया तो पेंशन और म्यूचुअल फंड अकाउंट को लग सकता है 'फटका', जानें कैसे बचें इस बला से

Business News inextlive from Business News Desk