हॉलीवुड में बनी है फिल्म
हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्म द जंगल बुक के टाइटिल ट्रैक को फिल्म निर्माताओं ने यूट्यूब में रिलीज किया है। लेकिन हिंदुस्तान में लोगों को ये गाना 90 के दशक में इसी नाम से आये कार्टून सीरीज के टाइटिल ट्रैक तौर पर याद है। दूरदर्शन पर आने वाली एनिमेटेड सीरीज के इस गाने को गुलजार ने लिखा था, विशाल भारद्वाज ने संगीत दिया और गाया था अमोल सहदेव ने। उस  समय सहदेव की उम्र थी दस साल। इस गाने ने एक पीढ़ी को दीवाना बनाया और आजतक वे इसे गुनगुनाते हैं।

चलिए अमोल को जानें
फिलहाल 33 साल के हो चुके अमोल टाटा कम्युनिकेशन दिल्ली में सीनियर मैनेजर हैं। उन्होंने ने इसके अलावा दूरदर्शन के ही सीरियल छोटी सी बात का टाइटल सॉन्ग गाया है। वे सिंगिंग टैलेंट शो अंतराक्षरी में रनर अप भी रहे थे। एक इंटरव्यू में अमोल ने बताया कि जब उन्हें ये चांस मिला तब वे मुंबई के केंद्रीय विद्यालय में चौथी क्लास के छात्र थे। उनकी फेमिली संगीतकारों से भरी थी लेकिन उन्होंने कभी भी म्यूजिक को करियर के तौर पर नहीं चुना। अमोल के पिता आलोक सहदेव एक आईआईटी ग्रैजुएट थे, उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक में भी ट्रेनिंग ली है। इसके अलावा उन्होंने टिप्स म्यूजिक के लिए भक्ति वाले गाने भी रिकॉर्ड किए थे। संगीतकार विशाल और रेखा भारद्वाज अमोल के फैपारिवारिक हुआ करते थे। इसी के चलते अमोल को गाते सुन कर विशाल ने ये टाइट्ल ट्रैक गाने का ऑफर दे दिया।

बस एक दिन में कर दी रिकॉर्डिंग
गाने की रिकॉर्डिंग के समय को याद करते हुए अमोल ने बताया कि वे लीड सिंगर थे और उनके साथ चार और सिंगर थे। वे सब तारदेव (मुंबई) के बीट्स स्टूडियो में इकठ)ठे हुए और केवल एक दिन में गाना रिकॉर्ड कर दिया। हालाकि पहली रिकॉर्डिंग होने की वजह से वे शुरुआत में थोड़ा सा नर्वस थे, ऊपर से उन्हें लिरिक्स भी समझ नहीं आ रही थीं। इस पर गुलजार और विशाल उन्हें अपनी गोद में बिठा कर खेलने लगे और उनका डर खत्म हो गया। 

The Jungle Book and Amol

नहीं हैं रिकॉर्डिंग
अमोल बताते हैं कि जिस गाने ने उन्हें अपने स्कूल का सुपरस्टार बना दिया था और वे स्पेशल बच्चा माने जाने लगे थे उस शो की रिकॉर्डिंग उनके पास नहीं है, न ही इंटरनेट में उपलब्ध है। पर वे दूरदर्शन से उसे ढूंढने के लिए कहने के बारे में सोच रहे हैं। ये पूछने पर कि आपको उतनी पाप्युलैरिटी नहीं मिली जिसके वो हकदार थे अमोल कहते हैं कि उस दौर में सोशल मीडिया का ऐसा प्रचलन नहीं था इसीलिए उतनी चर्चा नहीं हुई। अमोल ने कहते हैं कि जब उन्होंने पहली बार यूट्यूब में नये ट्रैक को सुना तो उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई थी।

जानना चाहते हैं लोग
फिल्म द जंगल बुक के नए वर्जन के आने पर अमोल ही नहीं लोगों की भी इस गाने के बारे में यादें ताजा हो गयी हैं। शायद इसीलिए अब लोग अमोल के बारे में जानना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर उन्हें ढेरों फ्रेंड रिक्वेस्ट आने लगी हैं। पहले तो वे समझे कि उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है पर फिर वो समझे कि लोग ओरिजनल सिंगर को जानना और उसे दोस्ती करना चाहते हैं। उन्हें इंटरनेट में ढूंढा जा रहा था। हालाकि अमोल पूरी लाइफ में काफी इन्ट्रोवर्ट रहे हैं लेकिन लोगों से मिलने वाला यह अटेंशन उन्हें काफी अच्छा लग रहा है।

इन दिनों क्या कर रहे हैं
मुंबई के के.जी सोमैया इंस्टीट्यूट से इन्जीनियरिंग और एमबीए करने वाले अमोल इन दिनों टाटा कम्युनिकेशन दिल्ली में सीनियर मैनेजर का जॉब कर रहे हैं। वे 2007 में दिल्ली आ गए थे। जहां तक गाने की बात है वे अब केवल प्राइवेट पार्टीज में ही गाते हैं। उन्होंने करीब 35 गाने रिकॉर्ड किए हैं, जिसमें ज्यादातर भक्ति गाने हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और उनका एक बेटा है।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk