डी कंपनी का संस्थापक
हाल ही में दाउद इब्राहीम के पाकिस्तान के कराची में ही मौजूद होने पुख्ता सबूत मिलने के बाद से ही उसके लाइफ स्टाइल को लेकर भी चर्चा शुरू हो गयी है। कौन है दाउद आतंक और अपराध के काले साम्राज्य को बढ़ावा और सहारा देने वाली डी कंपनी का संस्थापक है दाउद इब्राहीम। तस्करी और मादक द्रव्यों को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर फैलाने वाला दाउद वो अपराधी है जिसके कारनामे एक झटके में भारत को ऑग्रेनाइज्ड क्राइम के लिए विश्व के नक्शे पर ले आए।

दुनिया के पांच टॉप क्रिमिनल्स में से एक है दाउद
दुनिया के टॉप पांच अपराधियों की ऑल टाइम लिस्ट का स्थायी नाम है दाउद। उसके अलावा केवल Pablo Escobar जो एक कोलंबियन ड्रग लार्ड बताया जाता है और Amado Carrillo Fuentes जो मैक्सिकन ड्रग लॉर्ड है इस सूची के स्थायी सदस्य हैं। भारत ही नहीं इंटरपोल के भी मोस्ट वांटेड अपराधियों में दाउद का नाम लिया जाता है। फिलहाल वो दोनों की नजरों से छिपा हुआ इधर उधर भागता रहता है। सुनने में आया था कि पुलिस की गिर फ्त से बचने के लिए उसने प्लास्टिक सर्जरी भी कराई थी पर अब मिले सबूतों से पता लगा है कि ये केवल अफवाह ही थी।  

विश्व के 10 देशों में है उसकी प्रॉपर्टी
फोर्ब्स की सबसे अमीर अपराधियों की सूची में भी दाउद का नाम है। पता चला है कि 2015 में आई सूची के अनुसार दाउद के पास उसके काले कारेबार से करीब 6.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। उसकी 50 से ज्यादा प्रॉपर्टीज विश्व के करीब 10 देशों में फैली हुई है जिसमें ज्यादातर यूरोप के हैं। एशिया में सिर्फ पाकिस्तान में ही उसके पास 9 घर हैं जिसमें से कराची का चर्चित क्लिफटन इंक्लेव भी शामिल है। पाकिस्तान में ही उसका एक घर यहां की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टों के बेटे बिलावल जरदारी के घर के बगल में भी है।

Dawood Ibrahim

लैविश स्टाइल में जीता है दाउद
शानदार जिंदगी जीने का दाउद को काफी शौक है हालाकि ये बात भी है कि अपने को छुपाए रखने की कोशिश्ा में उसे कई बार उसे सब होने के बाजूद उसे अपना मन मारना पड़ता होगा। उसके घरों में स्नूकर रूम, बड़े स्विमिंग पूल और प्राइवेट जिम मौजूद हैं। वो Saville Row के सिले सूट और Patek Phillipe जैसी महंगी घड़िया पहनना पसंद करता है। उसे शानदार मंहगी मर्सडरीज और र्स्पोटस कारों में घूमने का शौक है। हालाकि उसे इस सजधज के साथ इन कारों में घूमने का मौका अब कम ही मिलता होगा।

देश विदेश में फैला है दाउद का कारोबार
दाउद का काला कारोबार हिंदुस्तान से लेकर विदेशों में यूरोपियन कंट्रीज तक फैला हुआ है। उसकी करोड़ों की संपत्ति इसी की कमाई से आती है। इन कारोबारों में ड्रग्स, हथियारों की खरीद फरोख्त और आतंक फैलाने के काम शामिल हैं। सिर्फ हिंदुस्तान में ही वो 1993 के बम धमाकों, 26 11 के मुबई हमले, 2जी स्कैम और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग जैसे कई बड़े कैसेज में शक के घेरे में है। अंतर राष्ट्रीय आतंकी संगठन अल कायदा से उसके करीबी रिश्ते बताए जाते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk